मेटाडोर में रस्सी के फंदे पर वाहन चालक की लटकी मिली लाश, नवजात का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, माता-पिता की तलाश जारी, जांच में जुटी पुलिस
The dead body of the driver was found hanging from a rope in Matador there was a stir in the area after the dead body of the newborn was found the search for the parents continues police is engaged in the investigation
नवजात का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
धमतरी : धमतरी के महिमासागर वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब नवजात शिशु का शव खून से लतपथ हालत में झाड़ियों में मिली.आखिरकार ऐसा कृत्य किसने किया होगा और इस दिल दहला देने वाले वाले गंदा कृत्य को अंजाम दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह सनसनीखेज घटना शहर के महिमसागर वार्ड शीतला मंदिर के सामने से आई है. लोगों ने बताया कि इलाके के पास खाली जमीन और कंटीली झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु का शव था. जिसे देख लोग दहल गए.
पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची तब तक मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई थी. ऐसे दिल दहला देने वाले कृत्य को देख कहा जा रहा था कि किसी बेरहम के द्वारा ही ऐसा काम किया जा सकता है. जिसने नवजात को ऐसा फेंका है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है और आगे की कार्रवाई लग गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
मेटाडोर में रस्सी के फंदे पर वाहन चालक की लटकी मिली लाश
धमतरी : धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खपरी मोड़ के पास मेटाडोर में रस्सी के फंदे पर वाहन चालक की लाश मिली है. लाश के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जोरातराई निवासी प्रफुल्ल साहू उम्र 24 साल धमतरी में गुड्डा गैरेज में मेटाडोर का ड्राइवर था. शुक्रवार की रात करीब 9 बजे कार्टन भरकर वह रायपुर जाने के लिए निकला हुआ था. लेकिन सुबह खपरी मोड़ के पास उसकी मेटाडोर में रस्सी के फंदे पर लटकते हुए लाश मिली है.
परिजन द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है और अन्य वाहन चालकों का भी कहना है कि स्वराज मेटाडोर का केबिन खुला हुआ था. जिसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं खोला जा सकता है. फिलहाल पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने पर आगे का खुलासा किया जाएगा. अर्जुनी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



