कुंभ स्नान से घर लौटी महिला की मौत, चूहे के काटने से मृत्यु की जताई जा रही आशंका, सच्चाई जानने जांच में जुटी पुलिस
A woman died after returning home from Kumbh bath, it is suspected that she died due to rat bite, police is investigating to know the truth
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के मूलमुला गुड़ीपारा में एक रहस्यमयी घटना ने सभी को चौंका दिया. 63 साल गंगोत्री दुबे, जो हाल ही में कुंभ स्नान से लौटकर अपने घर मुलमुला पहुंची थीं. घर की सफाई के दौरान किसी अज्ञात जीव के काटने से बीमार हो गईं. शक यह भी जताया जा रहा है कि चूहे के काटने से वह बीमार हुई. और हालत बिगड़ने पर उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.
बता दें कि गंगोत्री दुबे कुंभ स्नान के बाद अपने घर लौटी थी. सफाई के दौरान किचन के पास एक बिल में छोटे पत्थरों से बिल को बंद करने की कोशिश कर रही थी. तभी किसी अज्ञात जीव ने उनके दाहिने हाथ की उंगलियों पर काट लिया.
इसके कुछ देर बाद वह उल्टियां करने लगी और परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अनुमान है कि उनकी मौत किसी जहरीले जीव के काटने से हुई. लेकिन असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



