PWD के 47 अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी, 23 सहायक शिक्षक बनेंगे प्रधानपाठक, काउंसिलिंग कर जल्द होगी पदस्थापना

Promotion list of 47 PWD officers released 23 assistant teachers will become head teachers posting will be done soon after counselling

PWD के 47 अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी, 23 सहायक शिक्षक बनेंगे प्रधानपाठक, काउंसिलिंग कर जल्द होगी पदस्थापना

PWD के 47 अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी

बिलासपुर : उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से 47 अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा 41 उप अभियंताओं को सहायक अभियंता और चार मानचित्रकारों को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया है. विभाग ने दो अभियंताओं पी एन साय और पाण्डेश्वर साय को मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति दी है. इन पदोन्नत अधिकारियों की पदस्थापना बाद में की जाएगी.
लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले कई साल से अभियंताओं की लंबित पदोन्नति के आदेश चालू अक्टूबर महीने में जारी किए गए हैं. हाल ही में 14 अक्टूबर को 51 अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया था. इनमें तीन कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता तथा 48 सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता के रुप में पदोन्नति दी गई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

23 सहायक शिक्षक बनेंगे प्रधानपाठक, काउंसिलिंग कर जल्द होगी पदस्थापना

गरियाबंद : गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने गरियाबंद जिले के टी संवर्ग के 23 पात्र सहायक शिक्षक जो  विभागीयजाँच अन्य कारणों से परिभ्रमण पर रखे गये थे. जिसे विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में पदोन्नति करने का प्रस्ताव पारित किया. जल्द ही पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग कर पदस्थापना दी जाएगी.
इस लिस्ट में गरियाबंद विकासखंड से 2 मुकुंद कुटारे चिखली, इदरिस खान बिंद्रानवागढ़, और मैनपुर विकासखंड से श्रीमती सविता जोशी लधवापारा,  श्रीमती निकुंजलता सोना पुजारिपारा, शम्भूदास नागेश खड़खड़ीयापारा, डागेश्वर नेताम झरियाबहरा, उमाशंकर नेताम बजाड़ी, चैनलाल मांझी बुरजाबहाल, भिखमचंद कश्यप केकराजोर, कुमारी माहेश्वरी कोमर्रा दरलीपारा, जनसिंह सोरी घूमरापदर, पिलुराम साहू लाटपारा, तजमल सिंह सोरी उरमाल, सतीश कुमार वर्मा दरलीपारा, अमर सिंह नेताम करलाझर, अशोक कुमार मांझी झरगांव के नाम शामिल हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb