जंगल में फंदे से लटकते मिली प्रेमी जोड़े की लाश, 4 दिनों से लापता थी युवती, मृतक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
Dead body of a lover couple found hanging in the forest the girl was missing for 4 days the deceased youth could not be identified police engaged in investigation

बालोद : बालोद जिले के जंगल मे फंदे से लटकती हुई मिली युवक युवती की लाश मिली है. लाश की हालत को देख आशंका जताई जा रही है कि घटना को कुछ दिन पहले की है. पुलिस जांच में जुट गई है. मामला तालगांव-रानीमाई के बीच जंगल का बताया जा रहा है.
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के बालोद जिले के धरमपूरा गांव से सुबह ग्रामीणों ने धरमपुरा गांव के जंगल में एक युवक और युवती की लाश को पेड़ से लटके देखा. जिसके बाद घटना की फौरन पुलिस को खबर दी गई. मृतक युवती की पहचान धनेश्वरी यादव (पिता हेमंत यादव), निवासी ग्राम नारागांव के रुप में हुई है. जो बीते 4 दिन से लापता थी.
वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े का शव 3 से 4 दिन पुराना है. वही पुलिस ने घटना स्थल से प्रेमी जोड़े का मोबाइल भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस दुखद घटना ने एक बार फिर समाज में रिश्तों और भावनाओं की जटिलता को उजागर किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb