10 महीने से कर्मचारियों को नहीं मिला पीएफ, हड़ताल पर धान संग्रहण कर्मचारी, सड़कों पर वाहनों की लगी लंबी कतार
Employees did not get PF for 10 months paddy collection workers on strike long queues of vehicles on the roads
गरियाबंद : गरियाबंद जिले के धान संग्रहण कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल के चलते सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई है. वही हड़ताल के चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है.
दरअसल पूरा मामला गरियाबंद जिले के धान संग्रहण केन्द्र कुण्डेल भांठा का है. जहां 10 महीने से कर्मचारियों का पीएफ नहीं मिला हैं. इसके चलते कर्मचारी एक हफ्ते पहले से अल्टीमेटम दे चुके थे. उसके बाद भी कम्पनी द्वारा पीएफ नहीं दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI