जशपुर जिला में नशे में टून्न होकर रायफल लेकर स्कूल पहुंचा प्रधानपाठक, महिला प्राचार्य को धमकाया, वीडियो वायरल

In Jashpur district the head teacher reached school drunk and carrying a rifle threatened the female principal video went viral

जशपुर जिला में नशे में टून्न होकर रायफल लेकर स्कूल पहुंचा प्रधानपाठक, महिला प्राचार्य को धमकाया, वीडियो वायरल

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से के गृह जिला सूरजपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रधानपाठक शराब के नशे में रायफल लेकर स्कूल पहुंचा और महिला प्राचार्य को धमकाने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है. यह मामला प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर का है.
बताया जा रहा कि यह घटना 21 नवंबर की है. स्कूल के एक शिक्षक ने प्रधानपाठक का वीडियो बनाया है. वायरल वीडियो में प्रधानपाठक धौंस दिखाते नजर आ रहा है.
वहीं इस मामले में प्राचार्य के लिखित शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. पूरा मामला प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर का है.
शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार की घटनाएं न सिर्फ शिक्षा के माहौल को दूषित करती हैं. बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती हैं. इस मामले में संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र और सख्त कार्रवाई करेंगे. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI