शादी के बाद भी महिला के दो लव अफेयर, गर्दन में चम्मच से वार कर उतार दिया मौत के घाट, नाबालिग बॉयफ्रेंड बोला- मुझे और अपने पति को दे रही धोखा
Even after marriage, the woman had two love affairs, she was killed by hitting her neck with a spoon, the minor boyfriend said – she is cheating on me and her husband

रायपुर/धरसींवा : धरसींवा थाना क्षेत्र के मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग में खेत के किनारे मिली 28 साल की महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. शादी के बाद भी दो प्रेम संबंध रखना महिला के कत्ल की वजह बनी. आरोपी नाबालिग प्रेमी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला की गला दबाकर और गर्दन में चम्मच से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया. कत्ल के पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का राजफाश होगा.
दो दिन पहले थाना विधानसभा नरदहा निवासी सरिता यादव उम्र 28 साल के पति लखेश्वर यादव ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 मार्च को रात 12 बजे वह घर से कहीं चली गई. पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि रविवार शाम उसकी सड़ी-गली अर्धनग्न लाश मिली.
महिला का एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग था. इस बीच महिला दूसरे युवक से बात करने लगी. नाबालिग से बात करना बंद कर दिया. दूसरे प्रेमी के बारे में आरोपित को पता चला तो उसने सरिता को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद उसने दूसरे युवक के बारे में पूछा.
महिला ने उसे कुछ भी बताने से मना कर दिया. इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ तो नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले महिला का गला दबाया. इसके बाद शव को दो पहिया वाहन में रखकर ले आए और खेत में फेंक कर फरार हो गए. शव को कुत्तों ने नोच दिया था. कई जगह पर घाव थे.
मृतका सरिता की शादी करीब आठ साल पहले ग्राम खोली थाना खरोरा निवासी लखेश्वर यादव के साथ हुई थी. विवाह के बाद सरिता मायके में ही रहने लगी. पति लखेश्वर भी अपनी पत्नी के साथ घर जमाई की तरह रहने लगा था.
अंधे कत्ल के इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में समीर निषाद उर्फ भूरु पिता नीलकंठ निवासी खरोरा, कोमल धीवर पिता नारायण धीवर निवासी मंदिर हसौद और नाबालिग शामिल है. तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI