देवभोग में नशे में धुत चालक ने SDM के सरकारी वाहन से पहली कक्षा के छात्र को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी. जांच में जुटी पुलिस

In Devbhog a drunk driver hit a first class student with SDM government vehicle treatment continues in the hospital Police engaged in investigation

देवभोग में नशे में धुत चालक ने SDM के सरकारी वाहन से पहली कक्षा के छात्र को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी. जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद/देवभोग : गरियाबंद जिले के देवभोग में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां प्राइवेट स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे पहली कक्षा के छात्र को एसडीएम के सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
मिली जानकारी के मुतबिक देवभोग के एसडीएम तुलसी दास मरकाम आज दोपहर ड्यूटी पर थे. जब उनका सरकारी वाहन बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार में था. उसी समय पहली कक्षा का छात्र सड़क पर चल रहा था और एसडीएम के वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय राहगीरों ने फौरन मदद की और घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. एसडीएम भी कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचे.
इस हादसे के बाद बच्चे के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. यादव समाज के अध्यक्ष सुशील यादव भी अस्पताल पहुंचे और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आरोपी चालक की मेडिकल जांच (एमएलसी) कराने की मांग की है.
वहीं देवभोग थाना प्रभारी आरोपी चालक लेखराम ठाकुर के खिलाफ एमएलसी प्रपत्र भरा और डॉक्टर ने जांच में चालक के शरीर से 156 प्वाइंट एल्कोहल की पुष्टि किया.
इस मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि डॉक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि किया है. बल्ड यूरीन जांच रिपोर्ट आना बाकी है. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस हदसे से शहर भर में सुरक्षा के मुद्दे को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है. और अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस तरह के हादसों को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाएगा. फिलहाल घायल छात्र का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है.
15 दिन में दूसरी बार हादसा
SDM तुलसी दास के वाहन का 15 दिन के भीतर यह दूसरा हादसा है. 13 नवंबर की रात उनकी प्राइवेट वाहन धवलपुर के पास टकरा गई थी. वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वाहन उस दिन नायब तहसीलदार चला रहे थे. एसडीएम बैठे हुए थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI