अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त की सड़क में पिटाई, पुलिस ने आरोपी व्यापारी नितिन अग्रवाल को किया गिरफ्तार
Tehsildar Yadvendra Kaivart who came to remove encroachment was beaten in the road police arrested accused businessman Nitin Aggarwal
मनेंद्रगढ़ : मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने के दौरान आज एक व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया. तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त मौहारपारा इलाके में गोपाल शीत गृह के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उनकी एक युवा व्यापारी से बहस हो गई. जिससे गुस्से में आकर व्यवसायी नितिन अग्रवाल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सीमेंट शीट को जल्दी हटाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त बीते एक हफ्ते से राजस्व, नगरपालिका, और पुलिस अमले के साथ शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहे हैं. शुक्रवार को जब वह मौहारपारा इलाके में पहुंचे. तो वहां स्थित नितिन अग्रवाल की दुकान के बाहर रखे सीमेंट शीट को हटाने का निर्देश दिया.
पटवारी दीपेंद्र सिंह ने शीट हटाने को कहा,और नितिन शीट हटा भी रहा था. लेकिन तहसीलदार द्वारा सख्त लहजे में शीघ्रता करने की बात पर नितिन अग्रवाल नाराज हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि नितिन ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौच शुरु कर दी.
इस घटना के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया. तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और राजस्व अमला सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया, पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI