मोबाइल दुकान से पलक झपकते ही दो महंगे स्मार्ट फोन चोरी कर नकाबपोश लड़कियां फरार, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

Masked girls escaped after stealing two expensive smart phones from a mobile shop in the blink of an eye the theft incident was captured in CCTV

मोबाइल दुकान से पलक झपकते ही दो महंगे स्मार्ट फोन चोरी कर नकाबपोश लड़कियां फरार, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में सुबह दो शातिर युवतियों ने मिलकर मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक तिफरा ओवरब्रिज के पास स्थित अजीज मोबाइल दुकान में एक नकाबपोश युवती ने आकर पहले मोबाइल दिखाने को कहा कि दुकान मे मौजूद युवती ने दो मोबाइल  INFINEX HOT -12 और REALME 12 X. निकाल कर दिखाए. 
इसी दौरान युवती ने मोबाइल फाइनेंस कराने की बात कही और संचालक को फाइनेंस प्रक्रिया में उलझाए रखा. बातचीत के दौरान युवती ने संचालक का ध्यान भटकाया और मौका पाकर दोनों मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई. पूरी घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
इस घटना के बाद दुकान संचालिका साहिना परवीन ने पुलिस में अज्ञात आरोपी युवतियों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस 
दोनों युवतियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश में जुट गई है.
पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ जांच का दावा कर रही है जबकि दुकान संचालक ने शातिर चोरनीयो की पहचान कर सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी भी दे दी है. आरोप है कि उसके बाद भी फिर पुलिस द्वारा अभी तक युवातियो के खिलाफ कोई जुर्मदर्ज नहीं किया गया है और ना ही उनसे कोई पूछताछ हो पाई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI