कत्ल या खुदकुशी?, छत्तीसगढ़ में एक ही पेड़ से लटके मिले लड़का-लड़की के शव, खेत जा रहे लोगों में मची सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच

Murder or suicide?, Bodies of boy and girl found hanging from the same tree in Chhattisgarh, sensation created among the people going to the fields, police is investigating the case.

कत्ल या खुदकुशी?, छत्तीसगढ़ में एक ही पेड़ से लटके मिले लड़का-लड़की के शव, खेत जा रहे लोगों में मची सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच

कोरबा : कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र ग्राम सुपातराई के आश्रित मोहल्ला तिहलापताई में खेत पर लड़का और लड़की की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई और देखने आसपास के गांव के लोग पहुंचने लगे। इसकी खबर फौरन संबंधित उरगा थाना पुलिस को दी गई.
बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त जब गांव के कुछ लोग खेत में काम करने जा रहे तभी एक खेत में पेड़ पर दोनों की लाश एक साथ लटकी हुई देखी गई. जिसके बाद लोगों ने फौरन गांव के कोटवार को इसकी खबर दी और मौके पर पहुंचे. देखने के बाद पुलिस को खबर दी गई. घटनास्थल के पास से एक बाइक, पर्स, और रुमाल मिला है. संभावना जताई जा रही है कि ये शव प्रेमी जोड़े की हो सकते हैं. जिसके आधार पर पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि युवती की उम्र करीब 18 से 20 साल हो सकती है. वहीं युवक की उम्र 21 से 22 साल बताई जा रही है. घटना की खबर मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरु की. जहां घटना स्थल से मिले सामान के आधार पर पहचान में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों की माने तो युवक-युवती पड़ोसी जिले के हो सकते हैं. क्योंकि आसपास गांव में कई गांव के लोग पहुंचे हुए थे. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा कार्रवाई में जुटी हुई है. और युवक-युवती की मौत कब और कैसे और किन हालत में हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI