पायल खरीदने की जिद कारण पड़ा महंगा, पति ने ज्वलन शील पदार्थ डालकर बाथरुम में लगा दी आग, पत्नी की दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार

Insistence on buying anklets proved costly, husband poured flammable substance and set fire to bathroom, wife died a painful death, accused arrested

पायल खरीदने की जिद कारण पड़ा महंगा, पति ने ज्वलन शील पदार्थ डालकर बाथरुम में लगा दी आग, पत्नी की दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार

 बेमेतरा :  बेमेतरा जिले से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत फरी में गंगोत्री विश्वकर्मा पति दुर्गेश विश्वकर्मा उम्र 23 साल की  बाथरुम में आग लगने से जलकर मौत हो हो गयी थी. फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए हत्या को आत्महत्या या हादसे में बदलने की कोशिश की. मिट्टी तेल जैसे ज्वलन शील पदार्थ डालकर बाथरुम में आग लगा दी थी.
आरोपी आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा ने पुछताछ में बताया कि पत्नी मृतिका गंगोत्री विश्वकर्मा पिछले 4-5 दिन से पायल खरीदने के लिए कह रही थी. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. और नाराज होकर आरोपी पति ने अपनी पत्नी के नाक और मुह को बंद कर हत्या कर दिया और मृतिका के शव को बाथरुम में ले जाकर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया.
इस मामले में जांच के दौरान पहली नजर में अंदाजा लगाया गया कि कत्ल के बाद शव को मिट्टी का तेल डालकर जलाया गया. घटना स्थल से 5 लीटर प्लास्टिक डिब्बे में 50 एमएल मिट्टी तेल बचा हुआ था. कुछ माचिस की डिब्बियां, एक जोड़ी चपप्ल और बैच होल्डर बरामद किए गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ की कत्ल के बाद मृतका के शव को बाथरुम में ले जाकर जलाया गया.
पुलिस ने शक के आधार पर पति दुर्गेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, उसने हत्या की वारदात को कबूल कर दिया. आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा पिता विश्राम विश्वकर्मा पिता उम्र 26 साल को धारा 103(1), 238 (ए) बीएनएस का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI