ससुराल से चार साल के मासूम को छोड़ जेवरात और नगद लेकर मां फरार, पीड़ित पति ने पता बताने वाले को 20 हजार इनाम देने का किया ऐलान
Mother absconds from in laws house with jewelery and cash leaving behind four year old innocent child victim husband announces reward of Rs 20000 for anyone who gives information
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के लैलूंगा पुलिस थाना से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गमेकेला गांव से एक एक बच्चे की मां विवाहित महिला बिन बताये खेत की तरफ जाने के नाम पर घर से कहीं चले जाने की थाने में गुमशुदगी कि रिपोर्ट मिलने पर पुलिस के द्वारा मामले कि कायमी किए जाने की बात सामने आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गमेकेला के निवासी फिली भगत ने बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती सीमा भगत 18 अक्टूबर 2024 को सबेरे करीब 10 बजे के आसपास खेत जा रही हूं कहकर घर से निकली और देर रात तक घर नही आई. तो उसके परिजन खोजबीन करना शुरु कर दिए. लेकिन लापता सीमा भगत का कही कोई पता सुराग नही मिला.
जिसके बाद उसके पति फिलि भगत के द्वारा अगले दिन पुलिस थाना लैलूंगा आकर गिमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. अपने तरीके से फिली भगत ने खोजबीन कर देखा तो पता कुछ अज्ञात सूत्रों से चला है कि उसकी पत्नी श्रीमती सीमा भगत किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रफू चक्कर हो गई है.
फिलहाल पहली नजर में यह मामला प्रेम प्रसंग का मालूम होता है. सीमा भगत और उसके कथित प्रेमी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वाट्सएप में स्टेटस लगाया गया है. और फोन को बंद कर रखा गया है. पति फिली भगत के द्वारा कहा गया है कि दोनों प्रेमी और प्रेमिका को कही भी काम न दिया जाए और उनका पता ठिकाना बताने वाले 20,000 को नगद इनाम घोषित किया गया है.
फिली भगत ने यह भी बताया कि घर मे रखे सोने, चांदी और रुपये, पैसे को लेकर फरार है. बताया जा रहा है कि सीमा भगत का प्रेमी ग्राम पंचायत रुडुकेला का रहने वाला है. अब यद देखना होगा कि उपरोक्त गुम इंसान को लैलूंगा पुलिस कब तलक दस्तयाब कर लाती है. यह तो फिलहाल वक्त आने पर ही पता चल सकेगा.
उपोरोक्त महिला या उसके कथित प्रेमी युवक का पता लगने पर सूचनाकर्ता निम्न नम्बरों पर संपर्क करें- फिली भगत गुमशुदा महिला का पति मो. 9770120373, परिजन संगीता भगत मो. 9303816865, सुनील भगत मो. 9131054363, प्रह्लाद भगत मो. 704942191
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



