पंखे से लटकती मिली नवविवाहिता की लाश, 2 महीने पहले हुई शादी, पुलिस की हिरासत में कांग्रेस नेता का बेटा, परिजन बोले- दामाद ने मारा
Newly married woman's body found hanging from fan, got married 2 months ago, Congress leader's son in police custody, family said - son-in-law killed her

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में नवविवाहिता की लाश घर पर पंखे से लटकी मिली. मृतका की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. मायका पक्ष को जैसे ही इसकी जानकारी मिली सभी मौके पर पहुंचे. घर से लेकर थाने तक जमकर हंगामा मचाया. मामला घुमका थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सलोनी की रहने वाली भूमिका दुबे उम्र 24 साल की शादी घुमका के सोनल द्विवेदी उम्र 28 साल से 22 जनवरी 2025 को हुई थी. सोनल द्विवेदी ड्राइवरी का काम करता है. परिजनों ने बताया कि दामाद उनकी बेटी से पैसे मांगता था. रुपए नहीं देने पर मारपीट करता था. धमकी देता था कि जो करना है कर लो वह पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी पति घुमका के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी का बेटा है.
हंगामे के बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI