फर्जी दस्तावेज बनाकर नकली जमीन मालिक बनकर करोड़ों का सौदा कर लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह की एक माहिला सहित नौ आरोपी गिरफ्तार
Nine accused, including a woman, of the gang who made fake documents and pretended to be fake land owners and made deals worth crores and extorted lakhs of rupees, arrested.
रायपुर : राजधानी पुलिस ने जमीन का फर्जी पेपर तैयार कर दूसरे की जमीन को खुद की बताकर सौदा कर रकम ऐंठने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है.
रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते बताया कि बिलासपुर निवासी गणेश बोले जो प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं. इनको इस गिरोह के लोगों ने रायपुर दुर्ग नेशनल हाईवे में स्थित चंदनडीह में एक चार एकड़ के करीब जमीन जिसकी बाजार कीमत तीस करोड़ रुपए है. उसको दिखाकर तीन करोड़ में सौदा कर बयाना के तौर पर दस लाख रुपए ले लिया.
जिसके बाद प्रार्थी के द्वारा जमीन को लेकर इश्तहार प्रकाशित किया गया. जिसके बाद जमीन की असली भूस्वामी मंजू देवी अग्रवाल के द्वारा नोटिस दिया गया. तब प्रार्थी गणेश बोले बिलासपुर निवासी को यह जानकारी हुई कि मेरे साथ इन लोगों ने फ्राड किया है.
धोखाधड़ी होने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना आमानाका कराई और पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया.
पूछताछ में पता चला कि मूल जमीन मालिक मंजू देवी अग्रवाल के जगह फर्जी भुस्वामी चेतना ठाकुर को बनाया गया. इस साजिश के पीछे हरीशंकर सिन्हा और अमन वर्मा उर्फ युगल किशोर देवांगन द्वारा चेतना ठाकुर को पैसा की लालच देकर जमीन का फर्जी मुल स्वामी बनाया गया.
इस गिरोह में रुपेश धनकर उर्फ राजा सिह और प्रकाश यादव द्वारा ग्राहक का तलाश कर सौदा तय करने और मौके पर चदंनडीह स्थित जमीन को दिखाकर 5 लाख रुपये लेकर चेतना ठाकुर, रुपेश धनकर, प्रकाश यादव ने आपस मे बांट लिया.
पुलिस ने दस्तावेज बनाने वाले आरोपी अमित के द्वारा प्रिंटीग प्रेस के संचालक राकेश कंसारी के साथ मिलकर जमीन की असल मालिक मंजु देवी अग्रवाल के नाम के फर्जी दस्तावेज चेतना ठाकुर की फोटो चस्पा कर किसान किताब, आधार कार्ड, पैन कार्ड व फर्जी बैंक खाता तैयार किया गया.
वही आरोपी अरुण कुमार सरोज को आरोपी नरेन्द्र द्वारा असल जमीन की मालिक मंजु देवी अग्रवाल का भुमि सम्बधीत दस्तोवज लेकर और जमीन की जानकारी हासिल कर आरोपी अमित को फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए जानकारी उपलब्ध करवाया.
इस गिरोह के सभी आरोपी कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नगद और बैंक के जरिए रकम प्राप्त किए. इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए इनको गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
आरोपी
1. चेतना ठाकुर पति राजेन्द्र सिंह राजपुत उम 50 साल निवासी ग्राम पारा गांव पोस्ट मरोदा थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद छग
2. नरेन्द्र राजपूत पिता राजा बाबु उम्र 36 साल निवासी करजत थाना करजत जिला रायगढ महाराष्ट्र हाल पत्ता गोपाल कुर्रे का मकान सतनामी पारा तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर
3. अरुण कुमार सरोज पिता संतराम सरोज उम्र 39 साल साकिन गंगा विहार कालोनी अम्लीडीह मकान नम्बर 10 थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर छग
4 हरिशंकर सिन्हा पिता कृष्ण कुमार सिन्हा उम 36 साल निवासी ग्राम पायर मोहदा थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद छग
5. रुपेश धनकर उर्फ राजा सिह पिता तिलक धनकर उम्र 36 साल निवासी शिव मंदिर के पास राजा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर स्थाई पता ग्राम चिल्हाटी पो.आ. मोपका थाना सरंकण्डा जिला बिलासपुर छग
6. प्रकाश यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 30 साल निवासी राजा तालाब अर्जुन चौक के पास थाना सिविल लाईन रायपुर छग
7. राकेश कंसारी पिता स्व जोहन कंसारी उम्र 44 साल निवासी गोबरा नवापारा राजिम
8. युगल किशोर देवांगन उर्फ अमन वर्मा पित्ता छेदु राम देवांगन उम्र 34 साल निवासी ग्राम बेलटुकरी थाना राजिम जिला गरियाबंद छग
9. अमित कुमार पिता स्व विनोद कुमार उम 45 साल निवासी गोबरा नवापारा राजिम थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI