अब गरीब आदमी का भी एरोप्लेन में बैठने का सपना होगा पूरा, एक महीने तक सिर्फ 999 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर, मुख्यमंत्री का बड़ा एलान
Now even a poor man dream of sitting in an airplane will be fulfilled he will be able to travel by air for just Rs 999 for a month Chief Minister big announcement
रीवा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छठवे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण रविवार को वर्चुअल रुप में किया. एयरपोर्ट परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि एक महीने तक रीवा से भोपाल तक का हवाई सफर 999 रुपये में कराएंगे. भोपाल-रीवा के बीच नया फोरलेन भी बनेगा. वाराणसी से वर्चुअल जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हमारे देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे. अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं. पुराने एयरपोर्ट भी हम समृद्ध कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट संभाग के विकास की धुरी साबित होगा। आज का दिन रीवा के लिए ऐतिहासिक है। यह न केवल हवाई सेवा उपलब्ध कराएगा, बल्कि यहां रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। हम मात्र 999 रुपये में लोगों को हवाई यात्रा कराएंगे। अब गरीब आदमी भी हवाई सफर करेगा। आने वाले समय में रीवा में माल वाहक वाणिज्यक विमान भी चलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य के उद्योगपतियों को उत्पादों के निर्यात के लिए कंटेनर की सुविधा मिलेगी. अब रेल के साथ मालवाहक हवाई जहाजों से भी परिवहन होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb