29 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प, धमतरी 438 पोस्ट और कोरिया में 550 पदों पर होगी भर्ती, आंगनबाड़ी सहायिका के पद लिए 11 दिसम्बर तक मौका

Placement camp on 29th November recruitment will be done on 438 posts in Dhamtari and 550 posts in Korea chance till 11th December for the post of Anganwadi assistant

29 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प, धमतरी 438 पोस्ट और कोरिया में 550 पदों पर होगी भर्ती, आंगनबाड़ी सहायिका के पद लिए 11 दिसम्बर तक मौका

29 नवम्बर को 438 पदों पर भर्ती के लिए धमतरी प्लेसमेंट कैम्प

धमतरी : धमतरी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा कुल 438 पदों पर भर्ती के लिए 29 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा फायरमेन, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, होम केयर टेकर, फील्ड सुपरवाईजर, मेडिकल ऑफिसर, फिजियोथेरेपी, डेंटिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ, इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, कॉर्पोरेट मैनेजर इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा.
उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया में दसवीं, बारहवीं, स्नातक, बीएससी नर्सिंग और डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी आदि शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत समय पर उपस्थित होने कहा गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन 11 दिसंबर तक कर रकते हैं आवेदन

जांजगीर-चांपा : एकीकृत बाल विकास परियेाजना जांजगीर के क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका जांजगीर नैला क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 के आंगनबाड़ी केन्द्र 01 में सहायिका पद रिक्त होने की वजह से 18 साल से 44 साल की महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है.
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 2 ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 8वीं उत्तीर्ण और उसी वार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन करना हो तो 11 दिसम्बर 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) मे सीधे जमा किया जा सकता है. नियत तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

छुरिया में 29 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प,: 550 पदों पर होगी भर्ती

राजनांदगांव : जनपद पंचायत छुरिया में 29 नवम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
उप संचालक रोजगार एसवी राजोरिया ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 100 पद, सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद और टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव द्वारा कस्टमर सपोर्ट असिस्टेंट के 200 पद पर भर्ती की जाएगी.
प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड लाना जरुरी होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI