दो साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, महाकाली संगठन व शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध, आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
Rape of a two year old innocent girl Mahakali organization and city residents protested by taking out a candle march demanding death sentence to the accused
जांजगीर : दो साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को सड़कों पर लोगों का हुजूम देखने को मिला. महाकाली संगठन के बैनर तले कई पृष्ठभूमि के लोगों ने हाथों में मोमबत्ती थामकर आरोपी को मौत की सजा देने के अलावा बच्ची के अच्छे ईलाज की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला.
मालुम हो कि शनिवार की रात घटित घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. दो साल की मासूम बच्ची के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद उसको मरा समझ कचरे के ढेर में फेक दिया था. जिसको आसपास मौजूद लोगों ने देखा. फिर पुरे मामले का खुलासा हुआ. हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया था. लेकिन शहर के लोगों ने इस घिनौने कृत्य के लिए आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की मांग की है.
इसी को लेकर महाकाली संगठन के द्वारा नेताजी चौक से कचहरी चौक शहीद स्तंभ तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया. सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में महाकाली संगठन प्रमुख सार्थक राठौर, प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पूरी गोस्वामी, विशेष सहयोग पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लोकेश राठौर कैण्डल मार्च को समर्थन देने विधायक ब्यास कश्यप, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी सहित बड़ी तादाद में गणमान्य नागरिक सहित नगरवासी शामिल हुए.
महाकाली संगठन के संरक्षक स्वामी सुरेंद्र नाथ एवं सनत गुरुजी द्वारा महाकाली संगठन की तरफ से पीड़ित बच्ची के ईलाज के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई. वहीं समाज सेवी केदार सिंह राठौर द्वारा 10 हजार देने की घोषणा की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb