श्वेता अरोरा बनी छत्तीसगढ़ सिख संगठन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष, रायपुर में सर्वसम्मति से हुआ कार्यकारिणी का गठन

Shweta Arora becomes State President of Chhattisgarh Sikh Organization Women Wing executive formed unanimously in Raipur

श्वेता अरोरा बनी छत्तीसगढ़ सिख संगठन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष, रायपुर में सर्वसम्मति से हुआ कार्यकारिणी का गठन

रायपुर : छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन की होटल इंडियन हेरिटेज, स्टेशन रोड़, रायपुर में शाम 5 बजे एक बैठक में महिला कार्यकारिणी के गठन का फैसला लिया गया. जिसमें महिला विंग के कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ. इस बैठक में संगठन की महिला सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से श्वेता अरोरा को संगठन के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. वही अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया.
जिसमें प्रदेशाध्यक्ष श्वेता अरोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष सिम्मी चावला, प्रदेश महासचिव रोमी सलुजा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रुबी गांधी, प्रदेश सचिव किम्मी होरा का मनोनयन किया गया. जिसमें आगामी कार्यक्रम करने की रुपरेखा तैयार की गई.
कार्यकारिणी सदस्य के लिए गुरुमीत चावला, गुरुजीत कौर छाबड़ा, गगनप्रीत कौर होरा, गुरुदीप कौर सिद्धु, रुपिंदर कौर होरा, गुरुप्रित कौर होरा, हरप्रित कौर होरा, गुरुप्रित कौर सेठी, निर्मल आनंद, गगन प्रति कौर, सुनीता बग्गा, रमनदीप कौर छाबड़ा को नियुक्त किया गया. 
बैंठक में सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्य गुरुमित चावला, गुरुजीत कौर छाबड़ा, गगनप्रीत कौर होरा, गुरुदीप कौर सिद्धु, रुपिंदर कौर होरा, गुरुप्रित कौर होरा, हरप्रित कौर होरा, गुरुप्रित कौर सेठी, निर्मल आनंद, गगन प्रति कौर, सुनिता बग्गा, रमनदीप कौर छाबड़ा मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन के छ.ग. सिक्ख संगठन के संस्थापक हरपाल सिंग भामरा, लवली अरोरा, रिंकु मक्कड, रंजीत अरोरा, यशवंत सिंग, गुरुभेज सिंग मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI