मेले में चाकूबाजी, इलाज के दौरान युवक की मौत, मड़ई में शामिल होने आए युवक की हत्या, हिरासत में संदेही, दोनों मामलों में जांच में जुटी पुलिस
Stabbing at the fair, a young man died during treatment, a young man who came to attend the fair was murdered, suspects in custody, police busy investigating both cases

मड़ई में शामिल होने आए युवक की हत्या, हिरासत में संदेही, जांच में जुटी पुलिस
राजनांदगांव : राजनांदगांव शहर के रामनगर शंकरपुर क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में संदेही आरोपी को हिरासत में लिया है. जिससे हत्या के बारे में पूछताछ की जा रही है.
राजनांदगांव शहर के शंकरपुर स्कूल के सामने रविदास मार्ग के समीप पुलिस को गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे खबर मिली कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलने पर चिखली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की. लेकिन युवक के स्थानीय निवासी नहीं होने के चलते किसी ने भी उसे नहीं पहचाना. जिसके बाद पुलिस उसकी पहचान में जुट गई. इस दौरान मृतक की पहचान दुर्ग जिला निवासी मानिक देवांगन के रुप में हुई. जो राजनंदगांव जिले के एक गांव में मड़ई-मेला में शामिल होने आया था.
हत्या के इस मामले को लेकर राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि मृतक और उसके परिचित दिनेश डेकाडे के बीच देर रात विवाद होने का मामला सामने आया है. संदेही दिनेश डेकाडे द्वारा मृतक के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद उसकी मौत हुई है. इस मामले में संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
मेले में चाकूबाजी, इलाज के दौरान युवक की मौत
मुंगेली : मुंगेली जिले के मदकूद्वीप मेले में सोमवार शाम को युवकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. जिसका वायरल भी हो रहा है. वीडियो में युवकों की भीड़ करण यादव नाम के युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान चाकू निकालकर एक युवक को चाकू मार दिया गया. घायल युवक की बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. विडंबना ये है जिस थाना क्षेत्र में मदकू द्वीप आता है उसका थानेदार अभी कुसुम स्मेल्टर प्लांट में अपनी सेवा दे रहा है.
प्रसिद्ध धार्मिक और पुरातात्विक स्थल मदकू द्वीप में हर साल की तरह इस साल भी पुन्नी मेला लगा हुआ है.
मेला आयोजन समिति ने इसकी खबर पुलिस प्रशासन को काफी पहले ही दे दी थी और पर्याप्त पुलिस बल लगाने की मांग भी की थी. लेकिन मुंगेली पुलिस का पूरा फोकस इन दिनों कुसुम स्मेल्टर प्लांट में हुए हादसे पर लगा हुआ है. सरगांव थानेदार प्लांट में फूल टाइम सेवा दे रहे हैं.
यही वजह है कि मेले में 5 से 6 पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी. इसका नतीजा ये हुआ कि सोमवार की शाम मेले में युवकों के बीच हिंसक झड़प हुई और चाकू भी चल गया. इस चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मेले में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. मेले में आने वाले युवक जमकर शराब खोरी कर रहे हैं. इसी शराबखोरी का ही नतीजा है कि मेले में चाकूबाजी की वारदात हुई है.
इधर मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. हालांकि इस हत्याकांड में शामिल नाबालिग सहित 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. कत्ल की वजह के बारे में कहा जा रहा है कि युवक ने परिवार की महिला से छेड़छाड़ किए जाने का विरोध किया था. जिसके बाद उसका कत्ल कर दिया गया.
मदकू द्वीप के मेले में हर साल बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं. कहा जा रहा है कि इस बार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई थी. जिसके चलते मेले में शराबी युवक हंगामा कर विवाद कर रहे थे. इसी दौरान महिला से छेड़छाड़ करने के विरोध में यह विवाद हुआ.
हालांकि थाना प्रभारी ने कहा कि मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसी मेले में किरना निवासी करण यादव भी अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने गया था. इस दौरान 13 जनवरी की शाम कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया. फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उनके बीच मारपीट शुरु हो गई. इस दौरान युवकों की भीड़ में किसी युवक ने करण पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो खून से लथपथ होकर घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों की माने तो घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी घटना स्थल के आस-पास दूर तक नहीं थे.
घटना के बाद बिलासपुर से मदकू द्वीप पहुंचे मृतक युवक के जीजा सुरेंद्र यादव ने कहा कि झड़प के कुछ वीडियो मेरे पास है. उनका साला करण यादव अपने परिवार और दोस्तों के साथ मदकू द्वीप मेला घूमने गया हुआ था. इसी दौरान कुछ युवकों ने विवाद में करण की चाकू मारकर कत्ल कर दिया. फिलहाल कत्ल करने वाले कौन हैं. इसकी जानकारी नहीं है. सुरेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले करण की शादी हुई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI