मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीण पर 3 भालुओं ने हमला, सिर के उड़े चिथड़े, युवक की हालत नाजुक, इलाके में दहशत का माहौल
3 bears attacked a villager who went out for a morning walk, his head was blown to pieces, the young man is in critical condition, panic prevails in the area

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में भालुओं ने आतंक मचा रखा है. वहीं फिर चारामा वन परिक्षेत्र के कुर्रुभाट गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीण पर 3 भालुओं ने हमला कर दिया. इस घटना में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों भालुओं ने मिलकर उसके सिर के चिथड़े उड़ा दिए. जिसे ग्रामीणों ने घायल जिला अस्पताल पहुंचाया और इसकी खबर वन विभाग को दी. फिलहाल घायल की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.
बता दें, कांकेर वन मंडल से लगातार भालू के हमलों की खबर सामने आते रहती है. दो दिन पहले भी डोगरकट्टा गांव में भालू के हमले से दो लोगों की मौत और दो लोग घायल हो चुके हैं. भालुओं के लगातार हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। भालुओं की बढ़ती हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI