भारतीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस, राष्ट्र को नफरत-महंगाई-बेरोजगारी से बचाने लिया संकल्प, एक पेड़ मां के नाम और हसदेव अरण्य के लाखों पेड़ अडानी पर कुर्बान- राजेंद्र साहू

64th foundation day of Indian Youth Congress resolved to save the nation from hatred inflation unemployment sacrificed one tree in the name of mother and lakhs of trees of Hasdev Aranya for Adani Rajendra Sahu

भारतीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस, राष्ट्र को नफरत-महंगाई-बेरोजगारी से बचाने लिया संकल्प, एक पेड़ मां के नाम और हसदेव अरण्य के लाखों पेड़ अडानी पर कुर्बान- राजेंद्र साहू

शर्म करो सरकार ! शहर में एंबुलेंस भी नहीं दी और इलाज के अभाव में महिला की डायरिया से मौत, cims की लापरवाही और कुप्रबंधन से परेशान है मरीज- शैलेश

बिलासपुर : कांग्रेस नेता शैलेश पाण्डेय ने कहा कि आए दिन cims के इलाज न मिलने और कुप्रबंधन से किसी न किसी की मौत हो जाती है या फिर इलाज से असंतुष्ट मरीज़ हॉस्पिटल छोड़ कर निजी हॉस्पिटल में चले जाते है और जिनके पास पैसा नहीं है वो मजबूरी में इलाज करवाते हैं. कभी टेस्ट नहीं हो रहे हैं. कभी मशीन बंद है. कभी डॉक्टर नहीं है .बस रेफर रेफर का खेल चल रहा है. मरीज़ों को एंबुलेंस भी नहीं दे पाई सरकार. ये बड़े ही शर्म की बात है. बिलासपुर वासी कौशल परिवार की माता आज cims की लापरवाही का शिकार हो गई और इलाज के कमी से और हॉस्पिटल के कुप्रबंधन की वजह से जान चली गई. जबकि शहर में स्तिथ उच्च न्यायालय ने उचित दिशा और निर्देश सरकार और प्रशासन को दिया हुआ है और इसके चलते ज़िले के कलेक्टर भी अपने दौरे कर के आए हैं. लेकिन cims में कोई सुधार नहीं हुआ और रोजाना कोई न कोई मरीज इसका शिकार हो रहा है.
प्रदेश में डायरिया और मलेरिया इस कदर फैला हुआ है कि हालात छुपे हुए नही हैं. साफ़ पानी को भी बिलासपुर ज़िले के लोग तरस रहे हैं और न जाने कितनी मौतें डायरिया और मलेरिया से हो चुकी है और सरकारी आँकड़ों में पीड़ितों का हज़ार से ऊपर आँकड़ा पहुँच चुका है. सरकार का तंत्र पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रहा है.
cims जैसे हॉस्पिटल में जहां लापरवाही जैसे आदत बन गई है और मरीज़ का इलाज जैसे एहसान करने के लिए किया जा रहा है या सिर्फ़ खानापूर्ति रह गया है. क्योंकि रेफर का खेल वहाँ जोरो से चलता है. संभाग के बड़े हॉस्पिटल का ये हाल है तो बाक़ी हॉस्पिटल के बारे में क्या कह सकते हैं. और ज़िम्मेदार लोग कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.  न ही उपलब्ध रहते हैं. एंबुलेंस भी न मिलना, व्हील चेयर न मिलना बड़ी खेदजनक बात है. इससे गरीब कहाँ जाये और गरीबों के उत्थान के लिए सरकार रोज़ करोड़ों अपने विज्ञापन में खर्च कर रही है. सरकार को cims की व्यवस्था बदलनी चाहिए और दोषी डॉक्टरों को विधि सम्मत कार्यवाही करनी चाहिए और पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भारतीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस, कवर्धा युवा कांग्रेस ने किया ध्वज वंदन एवम वृक्षारोपण, राष्ट्र को नफरत-महंगाई-बेरोजगारी से बचाने लिया संकल्प

कबीरधाम :  युवा कांग्रेस ने 9 अगस्त को शहर स्थित राजीव भवन कवर्धा में भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस के ध्वज का ध्वजारोहण में ध्वज गीत, वंदे मातरम,जन गण मन कर दो नारा कौमी एकता जिंदाबाद, आजाद हिंद जिंदाबाद के साथ मनाया गया.
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरीराम साहू, वरिष्ठ ईश्वर शरण वैष्णव व युवा कांग्रेस की टीम मौजूद रही. इसके साथ ही स्थापना दिवस पर खुशियां बाटने का कार्य किया. राजीव भवन कवर्धा में मनाया गया. युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य और अहिंसा है.
युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को राष्ट्र के नाम संदेश जिसमे त्याग, न्याय, शांति, सत्य के रास्ते पर चलने,देश में सद्भावना, सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत को बनाएं, समाज के विशेष कर महिलाओं एवं शोषित वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए कार्यरत रहेंगे, सामाजिक उत्थान से संबंधित कार्य जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण, जल एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम को नियमित रूप से चलते रहेंगे. साथ ही हमारे महान नेताओं के सपने को सरकार करते हुए राष्ट्र निर्माण का कार्य करते रहेंगे. हम भारत को अग्रणी राष्ट्र बनाने के लिए वचनबद्ध है. हम सभी इस लक्ष्य के प्रति सदैव हर संभव प्रयास करने का शपत लिया. साथ ही युवा कांग्रेस सदैव गरीब, मजदूर, वंचित, शोषित, पिछड़े लोगों की मदद करने में तत्पर रहता है. यह सीख उन्हें संगठन से मिली है. राष्ट्रीय संगठन युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस हर उस लमहे का गवाह हैं. जब युवा देश की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक और देश के जनता की मदद के लिए घरों तक पहुंचे हैं. वृक्षारोपण हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है. मानव जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अपने वाले वाले पीढ़ी के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए. वृक्षारोपण जीव,जंतु प्रत्येक प्राणी के लिए आवश्यक है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

युवाओं को ताकत देने का काम
युवा कांग्रेस कवर्धा समन्वयक अश्वनी वर्मा ने कहा कि उनके जैसे सैकड़ों युवाओं को राजनीति में पहचान दिलाने वाले युवाओं के संगठन युवा कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को ताकत देने का काम किया है. आज यही कारण है कि विपरीत परिस्थितियों में भी युवा कांग्रेस आम जनमानस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है. हम सबके लिए गर्व है कि हम युवा कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उन्हें युवा कांग्रेस यह काम करने का एक सुखद अवसर प्राप्त हुआ. आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस और भी मजबूत करेंगे.
राजनैतिक शक्ति की विरासत 
युवा कांग्रेस ने कहा उन्हें गर्व है कि वह दुनिया की सबसे बड़े लोकतांत्रिक युवा राजनीतिक संगठन के हिस्सा है. जो महात्मा गांधी के विचार और राजनीतिक शक्ति की विरासत है. युवा कांग्रेस समाज में सद्भावना, समानता और युवा की आत्मिक विकास और लोगों के हक शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार की लड़ाई लड़ती है.
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिव चंद्रवंशी, अशोक ठाकुर, चोवाराम साहू, रामचरण पटेल, मणिकांत त्रिपाठी, संजय धुर्वे, पचू कोसरिया, कृष्ण साहू, जलेश्वर यादव, विनोद चंद्रवंशी,पदुम सेन, अश्वनी वर्मा, तूकेश्वर साहू, धनराज वर्मा, नारद चंद्रवंशी, चंद्रशेखर नागराज, राजेन डिंडोर, राजू मिरज, माधवेश चंद्रवंशी, यूनेस कौशिक, कमल वर्मा, रामगोपाल वर्मा, सुरेश पटेल, विष्णु सिंह नेताम, भुनेश्वर पटेल, आनंद चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, चंद्रहास बंजारे, आशीष चंद्रवंशी, प्रह्लाद धुर्वे, लोकचंद जोशी, हेमंत वर्मा, निलेश वर्मा, देवेंद्र वर्मा, रामनारायण, रामू लांझी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

एक पेड़ मां के नाम और हसदेव अरण्य के लाखों पेड़ अडानी पर कुर्बान- राजेंद्र साहू

एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर करारा तंज किया है. राजेंद्र ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाने वाले पीएम मोदी और सीएम साय को यह बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य में किसके इशारे पर लाखों पेड़ अडानी के प्रोजेक्ट के लिए कुर्बान कर दिये गए.
राजेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार और साय सरकार की डबल इंजिन सरकार छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक सुंदरता को नष्ट करने का महाअभियान चला रहे हैं. साय सरकार ने सत्ता संभालते ही जिस अंदाज में अडानी के प्रोजेक्ट के लिए पेड़ काटने की अनुमति दी है, उससे यह साफ़ हो चुका है कि रमन सरकार की तर्ज पर ही साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संपदा को बड़े औद्योगिक घरानों को बेचने का सिलसिला जारी रखा है.
राजेंद्र ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सैकड़ों साल से छत्तीसगढ़ की हरियाली को सहेजकर रखा. लेकिन आज साय सरकार बेरहमी से हरियाली पर कुल्हाड़ी चला रही है. यह छत्तीसगढ़ की जनता के लिए दुर्भाग्यजनक है. सच ये है कि लाखों पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी से ध्यान भटकाने के लिए ही एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है.
राजेंद्र ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम रोपने की भावनात्मक अपील कर मोदी सरकार और साय सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
बड़ा सवाल ये है कि छत्तीसगढ़ महतारी के लाखों पेड़ अडानी के नाम कुर्बान करने वाली साय सरकार किस मुंह से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील कर रही है. आम जनता भाजपा से सवाल कर रही है कि कथनी और करनी का ये बेमेल रिश्ता क्या कहलाता है?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb