गणेश विसर्जन करने के दौरान तालाब में डूबने से 23 साल के युवक की गई जान, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
A 23-year-old youth died after drowning in a pond during Ganesh Visarjan mourning spread in the village police engaged in investigation
बिलासपुर : घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कुडूमकेला में तालाब में युवक के डूबने से मौत हो गई. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
मिली जानकारी मुताबिक कुडूमकेला में कल 13 सितम्बर को गणेश विसर्जन करने गांव के बाघ तालाब गए थे. उसी दौरान अमित महंत पिता खिलन दास ऊर्फ मिनगइहा उम्र करीब 24 साल की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि शाम को मृतक अमित महंत गणेश विसर्जन के लिये तालाब में उतरा था. तालाब गहरा होने की वजह से युवक अंदर डूब गया. जिसके बाद ग्रामीणों और साथियो ने अमित को बहुत ढूंढने का प्रयास किया था. लेकिन अमित नहीं मिला.
14 सितम्बर को सुबह परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तालाब में अमित को ढूंढने पर अमित का शव मिला. शव मिलने से परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना कि जानकारी घरघोड़ा पुलिस को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया. पुलिस शव पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb