धान खरीदी केंद्र में घुसा भालू, मजदूर पर किया हमला, लोगों ने रीछ को खदेड़ा और श्रमिक की जान, अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी, दहशत में लोग

A bear entered the paddy procurement centre, attacked a labourer, people chased the bear away and the labourer died, admitted to hospital, treatment continues, people in panic

धान खरीदी केंद्र में घुसा भालू, मजदूर पर किया हमला, लोगों ने रीछ को खदेड़ा और श्रमिक की जान, अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी, दहशत में लोग

कांकेर : कांकेर जिले में भालू की धमक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. आए दिन भालू के रिहायशी इलाके में आने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं धान खरीदी केंद्र में भालू के घुसने की खबर सामने आ रही है. जहां शहर के नजदीक अल्नियापारा धान खरीदी केंद्र में एक मजदूर पर भालू ने हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने भालू को खदेड़ा और मजदूर की जान बचाई. इसके बाद घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं खबर मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI