अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, जांच आयोग का गठन, मृतकों के परिवारों को मिलेंगे 10 लाख रुपये

A stampede at actor-turned-politician Vijay's rally left over 30 people dead. An inquiry commission has been formed, and the families of the deceased will receive ₹10 lakh.

अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, जांच आयोग का गठन, मृतकों के परिवारों को मिलेंगे 10 लाख रुपये

करुर : तमिलनाडु के करुर जिले में 27 सितंबर की शाम अभिनेता से नेता बने विजय की रैली एक बड़े हादसे में तब्दील हो गई. रैली में मची भगदड़ में अब तक 31 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने जानकारी दी कि हादसे में घायल हुए 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज जारी है.
भीषण भीड़ के बीच अचानक अफरातफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए. दबकर 36 लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रैली में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ आई थी. जिस कारण हालात काबू से बाहर हो गए.
हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस-प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इस दुखद घटना पर राज्यभर में शोक की लहर है. विपक्षी दलों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कड़ी निंदा की है. वहीं विजय के समर्थक शोक में डूबे हुए हैं.
TVK प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ से जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये प्रति परिवार मुआवजा देने की घोषणा की. घायलों को 1 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाएगा.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने विजय की रैली में मची भगदड़ में हुई मौतों की जांच के लिए न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में जांच आयोग के गठन की घोषणा की है. 27 सितंबर की देर रात जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इस शोकपूर्ण घटना की वजहों की जांच के लिए, सेवानिवृत्त जज जस्टिस अरुणा जगदेसन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग बनाया जाएगा. इसके अलावा मैंने तिरुचिरापल्ली, सालेम और दिंडीगुल के जिला कलेक्टरों को करुर जाने और करुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य का समन्वय करने का निर्देश दिया है.
रैली में हुई भगदड़ पर टीवीके प्रमुख विजय ने दुख जताया है. विजय ने ट्वीट कर कहा कि मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख में हूं. इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं करुर में जान गंवाने वाले अपने प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t