दो साल से पुलिस रिकॉर्ड में फरार आरोपी कर रहे काला कारोबार, 2 कोयला चोर, डिपो संचालक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

Accused absconding in police records for two years doing black business 2 coal thieves depot operator still out of police custody

दो साल से पुलिस रिकॉर्ड में फरार आरोपी कर रहे काला कारोबार, 2 कोयला चोर, डिपो संचालक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

बिलासपुर/रतनपुर : बिलासपुर जिला की थाना रतनपुर पुलिस ने 2 साल बाद कोयला अफरा-तफरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. यह मामला 21 सितंबर 2022 का है.
मिली जानकरी के मुताबिक प्रार्थी संतोष सिंह ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रेलर चालक बसंत कुमार मरावी, ट्रेलर मालिक शारदा राठौर, मौर्या कोल डिपो के मालिक रोमी मौर्या और सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह ने मिलकर उच्च गुणवत्ता के कोयले को मिक्स कोयले से बदलकर घुटकु कोल वाशरी में भेजा था.
पुलिस ने मामले में फरार आरोपियों की लगातार तलाश की और आरोपी अजय कुमार सिंह को चकरभाठा और शारदा राठौर को हरदीबाजार जिला कोरबा से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने कोयला अफरा-तफरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कबूल. जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
जबकि पुलिस रिकार्ड मे फरार आरोपी मौर्या कोल डिपो का संचालक रोमी मौर्या क्षेत्र मे अभी भी कोयले की जमकर अफरा-तफरी  कर रहा है. लेकिन दो साल बाद भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव और आरक्षक धीरज कश्यप का अहम योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI