चिकन बनाने को लेकर मजदूरों में विवाद के बाद कुक ने उठाया कदम, मारपीट से नाराज होकर फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

After the dispute among the workers regarding making chicken the cook took action angry over the beating he committed suicide by hanging himself police engaged in investigation

चिकन बनाने को लेकर मजदूरों में विवाद के बाद कुक ने उठाया कदम, मारपीट से नाराज होकर फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग : भिलाई के नेहरु नगर स्थित केडिया डिस्टलरी प्लांट के एक कर्मचारी ने अपने घर में फांसी लगा ली. कर्मचारी केडिया हाउस में खाना बनाने का काम करता था. सोमवार की रात अचानक उसने सुसाइड कर लिया. मृतक अन्य स्टॉफ कर्मियों के लिए खाना बनाने का काम करता था. पुलिस के हाथ एक वीडियो क्लीप लगा है
मिली जानकारी के मुताबिक नेहरु नगर स्थित केडिया डिस्टलरी संचालक नवीन केडिया के बंगले की घटना है. सोमवार की रात करीब 11:45 से 12 बजे के बीच कर्मचारी अर्जुन तिवारी उम्र 25 साल ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सुपेला पुलिस को खबर दी.
खबर मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद पंचनामा कर शव को सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर दे दी.उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार व मंगलवार रात करीब 11 बजे की घटना है. उत्तर प्रदेश श्रावस्ती निवासी अर्जुन तिवारी उम्र 25 साल केडिया के यहां करीब डेढ़ साल से मजदूरी करता था. मजदूरों के साथ नेहरु नगर केडिया निवास में रहता था. घटना के दिन चिकन बनाने को लेकर मजदूरों में विवाद हो गया. इस पर अर्जुन नाराज होकर केडिया निवास हरश्रृंगार की छत पर गया.
वहां टीन सेड के एंगल में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया. पीछे से जब अन्य मजदूर साथी पहुंचे तो देखा कि वह फांसी पर झूल रहा था. फौरन उसे फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वीडियो में जिक्र- साथी मारपीट कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल की तलाशी ली गई. वहां कुछ नहीं मिला. लेकिन उसके मोबाइल से एक वीडियो मिला है. इसमें वह जिक्र कर रहा है कि मेरे साथी मारपीट कर रहे हैं. मेरा पैर तोड़ दिए हैं. वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI