कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा हालत नाजुक में अस्पताल में भर्ती, दुसरे हादसे में युवक की गई जान, लोगों ने कर दी ड्राइवर की पिटाई
Car hits bike father dies son admitted to hospital in critical condition youth dies in second accident people beat up driver
कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा हालत नाजुक में अस्पताल में भर्ती
बिलासपुर/सकरी : बिलासपुर जिले में सोमवार को सकरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमे ग्राम काठा कोनी के पास सोमवार को सुबह एक तेज रफ़्तार क्रेटा कार ने बाइक सवार बाप-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पिता की दर्दनाक मौत हो गई. वही बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंच बहरा निवासी लतेल पटेल अपने बेटे छतलाल पटेल के साथ बाइक नम्बर CG0 EA 0961 में सिंगारबाड़ी घुटकू जाने के लिए घर से निकले थे. जो 10 बजे के करीब काठाकोनी के पास पहुंचे. तभी सामने से सफेद क्रेटा कार नम्बर CG04 MG 6555 के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
जिससे पिता-पुत्र दोनों को गंभीर चोटें आई. जिन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया. लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर ने लतेल पटेल को मृत घोषित कर दिया. वही बेटे छतलाल की हालत नाजुक होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.
मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने क्रेटा कार नम्बर CG04 MG 6555 के ड्राइवर के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की गई जान, लोगों ने कर दी ड्राइवर की पिटाई
कबीरधाम : नक्सल प्रभावित जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
मिली जानकारी मुताबिक कबीरधाम से अपने घर जा रहे युवक चंदू पटेल ग्राम सरवाही उम्र 35 साल को तेज रफ्तार कार नम्बर गुजरात पासिंग GJ18 BF 0717 ने रेंगाखार के पास अपने चपेट में लिया. इससे चंदू पटेल की मौत हो गई.
वहीं, आसपास के लोगों कार को रोका. कार में तीन लोग बैठे थे. इस हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए और तीनों युवक की धुनाई कर दी.
आसपास के लोगों ने जंगल रेंगाखार थाना को खबर दी. मौके पर पुलिस बल भेजा गया. मृतक के शव को अस्पताल भेजा गया. वहीं कार चालक व अन्य लोगों को थाना में बैठाया गया.
पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग कोई पत्रकार नहीं है. कार में प्रेस लिखाकर घूमने के लिए आए थे. ये तीनों दुर्ग-भिलाई के रहने वाले हैं. पुलिस ने हादसे के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb