बाइक सवार की मौत, क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल चोरी, धूल बनी मौत की वजह, बोलेरो से टकराए, दो युवकों की मौत, तीन हादसों में चार लोगों की गई जान
Death of bike rider, damaged motorcycle stolen, dust became the cause of death, collision with Bolero, two youths died, four people lost their lives in three accidents.

बाइक सवार की मौत, क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल चोरी
पहला मामला : महासमुंद :सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा के आगे झगरेनडीह रोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल को किसी ने चोरी कर ली. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त को ग्राम भठोरी निवासी प्रेमलाल पटेल घर से मोटर साइकिल नंबर CG04 KS 1459 में अपने रिश्तेदारी में ग्राम भतकुंदा गया था.
भतकुंदा से घर लौटते समय शाम करीब 5 बजे पिरदा के आगे झगरेनडीह रोड़ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से प्रेमलाल की मौत हो गई. अगले दिन प्रेमलाल का बेटा विशाल पटेल घटना स्थल जाकर अपने पिता के मोटर साइकिल नम्बर CG04 KS 1459 के बारे में पता किया तो कहीं पता नहीं चला.
विशाल ने शक के आधार पर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में सांकरा पुलिस ने 9 दिसम्बर को अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत जुर्म कायम किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बाइक सवार की मौके पर ही मौत, धूल बनी मौत की वजह, ग्रामीणों में आक्रोश
दूसरा मामला : कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें तेज रफ्तार एक भारी वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोढ़ी के पास हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक गोढ़ी के पास तेज रफ्तार एक भारी वाहन बाइक सवार कुरुडीह निवासी करण सिंह चौहान उम्र 29 साल को कुचलते हुए निकल गया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक के भाई अर्जुन ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंचा. जिसे 112 के जरिए जिला मेडिकल कॉलेज से लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. करण सिंह घंटाघर स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. शादीशुदा था. जिसके तीन बच्चे हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार को पालने को लेकर चिंता बढ़ गई है.
इस हादसे के बाद से इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि हादसा धूल की वजह से हुआ. क्योंकि भारी वाहनों के चलते सड़क पर राख उड़ रही थी. कुछ दिन पहले ही इस तरह के ओवरलोड राखड़ वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम भी किया था.
पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है. जबकि ग्रामीणों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बाइक सवार युवक बोलेरो से टकराए, दो युवकों की दर्दनाक मौत
बालोद : बालोद जिले में नेशनल हाईवे 30 के मरकाटोला सीआरपीएफ कैंप के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. राजा राव पठार मेला देखकर घर लौट रहे दो युवकों की बाइक बोलेरो वाहन से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बोलेरो में सवार 5 लोग घायल हैं. यह मामला पुरूर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजा राव पठार में तीन दिवसीय मेला लगा हुआ है. जहां प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हो रहा है. वहीं बाइक सवार दो युवक मेला देखने गए थे. शाम को मेला देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान जिले के मरकामटोला सीएफ कैंप के पा बाइक और बोलेरो वाहन में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर उतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर बिखरे शव और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को देख लोग हैरान रह गए.
वहीं हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. साथ ही बोलेरो में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं.
इस हादसे के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से चारामा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. हादसे में मृत युवकों की पहचान देवराज कोड़ोपी उम्र 23 साल पिता छेदीलाल निवासी ग्राम धनोरा, दुधावा और टिकेश्वर मंडावी उम्र 24 साल पिता खिलेश मंडावी के रुप में हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI