नशे में चूर पिता ने दो साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर ले ली जान आरोपी की धुनाई से हुई मौत, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Drunken father killed his two year old innocent daughter by throwing her on the ground. Accused died due to beating, police arrested 5 people.

नशे में चूर पिता ने दो साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर ले ली जान  आरोपी की धुनाई से हुई मौत, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा से बड़ी खबर सामने आई है. अकलतरा पुलिस ने मारपीट से व्यक्ति की मौत के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और हत्या के आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस ने मामले में आरोपी अशोक पटेल उर्फ मोंटू, नंदन उर्फ परदेशी, फेंकू लाल सहिस, लक्ष्मण सिंह सिदार, ममतेष सहकर के खिलाफ BNS की धारा 103(1), 3(5) के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार सभी आरोपी सांकर गांव के रहने वाले हैं. सबक सिखाने के लिए व्यक्ति को बेदम पीटा गया था और इससे उसकी मौत हुई थी.
दरअसल सांकर गांव के 40 साल के सूरज पटेल की कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मर्ग कायम किया था और जांच के दौरान सूरज पटेल की मौत, मारपीट की वजह से होने की बात सामने आई. फिर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया.
पुलिस ने 5 व्यक्ति अशोक पटेल, नंदन उर्फ परदेशी, फेंकू लाल सहिस, लक्ष्मण सिंह सिदार, ममतेश सहकर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताए कि सूरज पटेल ने दो साल की मासूम बच्ची को पटकने के विवाद लेकर मारपीट की थी. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
इस कार्यवाही मे निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि दाउलाल बरेठ, प्र.आर. विवेक सिंह, निसार परवेज, आरक्षक शोमेश शर्मा, शेष नारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

अशोक पटेल उर्फ मोन्टू पिता स्व नेतराम पटेल 23
नंदन उर्फ परदेशी पटेल पिता संतराम पटेल 19
फेकू लाल सहिस पिता फिरन सहिस 56
लक्ष्मण सिंह सिदार पिता स्व मदन लाल 31
ममतेष कुमार सहकर पिता स्व संतोष कुमार 31