200 रुपए के लिए अपने पिता की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार, मां को बचाने गए बेटे की बाप ने ले ली जान, दोनों मामलों के आरोपी गिरफ्तार

Kalyugi son who killed his father for Rs 200 arrested father of the son who went to save his mother took his own life accused in both the cases arrested

200 रुपए के लिए अपने पिता की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार, मां को बचाने गए बेटे की बाप ने ले ली जान, दोनों मामलों के आरोपी गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : एक पिता ने घरेलू झगड़े के बीच अपने ही बेटे की चाकू मार कर हत्या कर दी. आरोपी पिता और मां के बीच झगड़े में बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की. इसी दौरान आरोपी पिता ने अपने ही बेटे पर चाकू से हमला कर दिया.
घटना की खबर मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और 112 की मदद से युवक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


मिली जानकारी के मुताबिक मृतकी की पहचान राजेंद्र उर्फ राजू साठे, पिता- दिनकर साठे उम्र 58 साल सामंतपुर, गौरेला थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पिता और पुत्र दोनों को शराब पीने की आदत थी और आए दिन दोनों के बीच आपसी झगड़ा होता रहता था. बीती रात भी राजेन्द्र और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक कारणों से बहस हो गई.
इसी दौरान आकाश (मृतक) भी वहां पहुंचा और अपनी मां के पक्ष में बचाव करने लगा. जिसके बाद पिता-पुत्र में विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पिता ने चाकू से बेटे आकाश के गले और सीने पर हमला कर दिया. जिससे आकाश की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

200 रुपए के लिए अपने पिता की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार

कोरबा : 5 अगस्त 2024 को जरिये मोबाईल फोन से खबर मिली कि ग्राम नुनेरा चौक पारा में महेश राम ऊर्फ महेन्द्र अगरिया अपने पिता भवन सिंह को ईंट पत्थर से सिर में मारकर हत्या कर दिया है.
इस खबर तस्दीक के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निरीक्षक चमन सिन्हा थाना प्रभारी पाली हमराह स्टाफ सउनि पुरुषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक 377 हिरावन सिंह सुरुते, आरक्षक 654 शैलेन्द्र तंवर को लेकर घटना स्थल गए. मौके घटना स्थल निरीक्षण व सूचक पवन सिंह की खबर पर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 0/2024 धारा-194 बीएनएसएस कायम किया गया. प्रथम दृष्टया धारा 103(1), 238 बीएनएस का पाये जाने से मौके पर ही देहाती नालसी 0/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएस जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.

इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा सिध्दार्थ तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु.बी.एस. चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के निर्देशन पर पकंज ठाकुर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा जिला कोरबा के मार्गदर्शन पर और थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया.
6 अगस्त 2024 को जरिये मुखबिर से खबर मिली कि आरोपी महेश उर्फ महेन्द्र अगरिया, नुनेरा चौक पारा के आसपास घूम रहा है. जिसकी तस्दीक के लिए हमराह स्टाफ के ग्राम नुनेरा पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया.
आरोपी ने बयान में बताया कि 5 अगस्त 2024 के दोपहर 12 बजे इसके पिता भवन सिंह, जीजा बुधराम दोनो इसके बडे पिताजी के खाली मकान झोपडीनुमा में बैठकर बातचीत कर रहे थे. तब यह वहां जाकर अपने पिता से 200/ रुपये पैसा मांगा. जिस पर भवन सिंह विवाद करने लगा. तब यह गुस्से में आकर पास में पड़े ईंट और पत्थर से सिर में मार दिया. जिससे इसके पिता बेहोश होकर गिर गया और पास के कुआं में डाल दिया. आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
उक्त कार्यवाही पर निरीक्षक चमन सिन्हा थाना प्रभारी पाली, सउनि पुरुषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक 377 हिरावन सरूते, आरक्षक 654 शैलेन्द्र तंवर, आरक्षक 61 परमालाल मंझवार, का महत्वूपर्ण योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb