ट्रेलर की चपेट में आया ससुराल जा रहा बाइक सवार, युवक की मौके पर दर्दनाक की मौत, वाहन जप्त, ड्राइवर गिरफ्तार,जांच में जुटी पुलिस
Bike rider going to in laws house hit by trailer young man dies tragically on the spot vehicle seized driver arrested police engaged in investigation
कोरबा : तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जहां पाली रोड पर यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला पाली थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक बांकीमोंगरा के डंगनिया का निवासी मृतक दीपक लाल उम्र 28 साल अपनी बाइक में सवार होकर रतनपुर स्थित ससुराल जा रहा था. जैसे ही वह पाली मोड़ के पास पहुंचा. वैसे ही ट्रेलर नंबर CG04 MR 1677 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की खबर मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। हादसे के कारण मौके पर तनाव की स्थिती निर्मित ना हो इसलिए शव को उठाकर अस्पताल भिजवाया गया. वहीं वहन को जब्त कर ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय लोगों की माने तो ट्रेलर वहां की रफ्तार काफी तेज थी. वहीं बाइक की रफ्तार भी काफी तेज थी. जहां दोनों के आमने-सामने टक्कर हो गई और मौके पर पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मौत की वजह सिर्फ रफ्तार को ही माना जा रहा है. वहीं युवक बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था. अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से युवक की मौत हुई.
बताया जा रहा है कि मृतक खेती किसानी का काम करता था और खाली समय में मजदूरी पर जाया करता था. घर का एक कमाने वाला बेटा था. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI