सूरजपुर में जमीन विवाद को लेकर पत्नी और बहन-बहनोई ने पति को 10 दिनों तक बनाया बंधक, हथौड़ी मारकर तोड़ा हाथ-पैर, पिला दिया एसिड
Due to land dispute in Surajpur, wife, sister and brother-in-law held husband hostage for 10 days, broke his arms and legs with a hammer, made him drink acid
सूरजपुर : सूरजपुर जिले में एक पत्नी ने जमीन विवाद को लेकर अपने पति को बंधक बना लिया. 10 दिनों तक उसके साथ मारपीट की गई, उसके हाथ-पैर तोड़ दिया. और उसके गले को एसिड से जला दिया गया. जिसके बाद वह किसी तरह से भाग निकला और अस्पताल में भर्ती है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. लेकिन डॉक्टरों ने इसकी पुलिस को खबर दे दी.
पीड़ित शंखलाल अगरिया ने बताया कि उसकी पत्नी ने बीते 1 दिसंबर से बंधक बनाकर उसके पुराने घर में रखा गया था. उसकी पहली पत्नी, बहन और दामाद के साथ अन्य लोगों ने मिलकर उसे बंधक बनाकर रखा था. जहां हथौडी और हेंडहुक से उसके हाथ और पैर तोड़ दिया.और उसके उपर एसिड भी डाल दिया था. उसे जिंदा रखने के लिए रोज एक इंजेक्शन दिया जाता था.
पीड़ित ने आगे कहा कि वह अपने पिता का एक ही बेटा है. उसने अपने पिता के क्रियाकर्म के लिए जमीन गिरवी रखा था. इस बात से नाराज होकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद किसी तरह से वह उनके बंधन से भाग निकला और जिला हास्पिटल में भर्ती है. फिलहाल इस मामले में पीड़ित ने अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. लेकिन डॉक्टरों ने इसकी खबर पुलिस को दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI