शिक्षक को कॉल आया- आपका सिम 4G है इसे 5G करा लीजिये, शातिर ठगों ने टीचर के खाते से उड़ा दिए 9 लाख, लुट गई जिंदगी भर की कमाई

Teacher got a call - Your SIM is 4G, get it 5G, vicious thugs stole Rs 9 lakh from the teacher's account, life's earnings were looted.

शिक्षक को कॉल आया- आपका सिम 4G है इसे 5G करा लीजिये, शातिर ठगों ने टीचर के खाते से उड़ा दिए 9 लाख, लुट गई जिंदगी भर की कमाई

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के खनगंवा के ग्राम शिवपुर में रहने वाले शिक्षक का है. जो केल्हारी के बड़कबहारा कचौड़ में पदस्थ है. जिसके साथ ऑनलाइन ठगी की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक का 6 दिसंबर की सुबह मोबाईल का सिम बंद हो गया. फिर शिक्षक ने जियो केयर 199 में डायल किया. लेकिन कॉल नहीं लगा. उसके कुछ देर बाद कथित तौर पर जियो केयर से कॉल आता है और कहा जाता है कि आपका सिम 4जी है इसे 5जी करा लें तभी सिम चालू होगा.
बैंक अकाउंट से 9 लाख रुपए से ज्यादा पार 
लिहाजा शिक्षक को मिले निर्देश का पालन करता रहा. लेकिन अगले दिन जब लोगों से चर्चा के दौरान बात हुई तो लोगों ने कहा कि शायद आपके साथ ठगी हुआ है. परेशान शिक्षक एक एटीएम में जाकर अपना अकाउंट चेक किया. तो पता चला कि अकाउंट से 9 लाख रुपए से ज्यादा पार हो गए हैं. घटना से दुखी शिक्षक ने बैंक से ट्रांजेक्शन डिटेल निकालकर साइबर सेल और खड़गवा पुलिस के समक्ष शिकायत की है.
जिंदगी भर की कमाई एक झटके में ठगों ने शिक्षक से लूट लिया. ऐसे में मोबाइल से अकाउंट का लिंक कितना जायज है यह तो धोखा खाए शख्स से ज्यादा कौन बता सकता है. अब देखना यह बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या शिक्षक का रकम वापस मिल पाएगी?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI