वाहन की टक्कर से दो बुजुर्ग घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जशपुर में पुलिया के नीचे गिरा तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर की मौके पर मौत
Two elderly people injured in collision with vehicle villagers blocked the road speeding truck fell under culvert in Jashpur driver died on the spot
वाहन की टक्कर से दो बुजुर्ग घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बिलासपुर/धौंराभांठा : बिलासपुर जिले के तमनार ब्लॉक में सड़क हादसे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज सुबह करीब 6 बजे एक बार फिर दर्दनाक घटना घटी. जब दो बुजुर्ग शौच के लिए बाहर गए थे. इसी दौरान एक भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया . घटना हमीरपुर-धौराभांठा मुख्य मार्ग की है..
मिली जानकारी के मुताबिक खुरुसलेंगा निवासी दयाराम राठिया और रोहित कुमार राठिया आज सुबह शौच के लिए बाहर गए हुए थे. दोनों सड़क किनारे चल रहे थे. तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित भारी वादन ने दोनों को ठोकर मार दी.
इस हादसे में दयाराम का हाथ टूट गया. जबकि रोहित कुमार को गंभीर अंदरुनी चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है.
सड़क हादसों की तादाद लगातार बढ़ रही है. भारी वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी इन घटनाओं का मुख्य कारण है. प्रशासन से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. और प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते उनका विरोध जारी रहेगा.
समाधान की जरुरत…
यह हादसा एक बार फिर यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाता है. प्रशासन को ग्रामीण इलाकों में वाहनों की गति नियंत्रण और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में तत्काल कदम उठाने होंगे. ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
जांजगीर-चाम्पा : बाइक सवार को वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत गई. यह हादसा नेता जी चौंक और कचहरी चौंक के बीच हुआ. वही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. हालाँकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
जशपुर में पुलिया के नीचे गिरा तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर की मौके पर मौत
जशपुर : जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र से एक गंभीर सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गया. इस हादसे में ट्रक के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा आज सुबह करीब 9:30 बजे हुआ. जब ट्रक खुडसेरा गांव के पास पुलिया से नीचे गिरा.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में आयरन का चूरा लोड था. जो उड़ीसा से रायगढ़ की तरफ जा रहा था. ट्रक की तेज रफ्तार की वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और पुलिया के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया. ट्रक पलटने के बाद चालक ट्रक के नीचे दब गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी.
पुलिस और बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को सीधा किया और मृतक ड्राइवर को ट्रक से निकाला. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसों की वजह का पता लगाया जा रहा है. और ट्रक की स्पीड और चालक की लापरवाही के बारे में भी जांच की जा रही है.
यह हादसा इलाके में तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा के मुद्दों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI