ED की दिल्ली समेत पांच शहरों की 15 लोकेशन में छापामार कार्रवाई 

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह दिल्ली समेत पांच शहरों की 15 लोकेशन में छापामार कार्रवाई की है। 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में राजधानी दिल्ली गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में 15 लोकेशन पर रेड मारी गई है।

ED की दिल्ली समेत पांच शहरों की 15 लोकेशन में छापामार कार्रवाई 

-बैंक घोटाला मामले में कांग्रेस विधायक पर कसा शिकंजा

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह दिल्ली समेत पांच शहरों की 15 लोकेशन में छापामार कार्रवाई की है। 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में राजधानी दिल्ली गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में 15 लोकेशन पर रेड मारी गई है। इस छापामार कार्रवाई से महेंद्रगढ़ विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार व अन्य लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने 1392 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला मामले में गुरुवार 18 जुलाई को 5 शहरों की 15 लोकेशन पर छापेमारी की है। 

ईडी की गुड़गांव टीम पीएमएलए के तहत महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) के अक्षत सिंह और प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के दिल्ली, गुड़गांव, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर समेत कुल 15 स्थलों पर मौजूद आवास और व्यावसायिक ठिकानों में तलाशी अभियान चलाए हुए है। यह कार्रवाई मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड द्वारा 1392 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले से संबंधित बताई जा रही है। दरअसल 2022 में कंपनी के खिलाफ दर्ज सीबीआई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की गई थी। इस जांच में पाया गया कि विधायक राव दान सिंह का परिवार और उनकी कंपनियों ने मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड से लोन तो लिया लेकिन कभी लोन की रकम वापस नहीं की। 

इस बैंक लोन धोखाधड़ी की जांच का जिम्मा ईडी के साथ ही साथ सीबीआई को भी सौंपा गया है। यहां बतलाते चलें कि मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी विधायक रावदान और उनके परिवार से जुड़ी हुई है, जिसके जरिए 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था। ईडी की टीम महेंद्रगढ़ विधायक रावदान सिंह के आवास पर आज सुबह छापामार कार्रवाई करने पहुंची। टीम के साथ सुरक्षाकर्मियों की टीम भी मौजूद थी। इसी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाने वाले विधानयक रावदान सिंह पर ईडी का शिकंजा कसता नजर आया है। यहां बताते चलें कि कांग्रेस टिकट पर रावदान सिंह भिवानी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इसमें उन्हें बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने पराजित किया था।(एजेंसी)