ब्लास्ट-फर्नेस में हुआ विस्फोट, 13 कर्मचारी घायल, इलाज के लिए रायपुर रेफर, चार की हालत नाजुक, इधर ट्रैक्टर के शोरुम में लगी आग
Explosion in blast-furnace, 13 employees injured, referred to Raipur for treatment, four in critical condition, meanwhile fire breaks out in tractor showroom
ब्लास्ट-फर्नेस में हुआ विस्फोट, 13 कर्मचारी घायल, इलाज के लिए रायपुर रेफर, चार की हालत नाजुक
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले की प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उनके ओल्ड 15 टन ब्लास्ट-फर्नेस में अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में मौके पर काम कर रहे 13 अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए है. इनमें से 4 मजदूर कि हालत नाजुक है. मामले की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसपी विवेक शुक्ला और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जाएजा लिया.
बता दें कि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर स्थित नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायलों में सुरेश कुमार चंद्रा, अनूप चतुर्वेदी, दूज राम चंद्रा, प्रसन्न जीत राय, नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, बृज किशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केवट, सरकार सिंह और राजेश प्रजापति शामिल हैं.
घटनास्थल पर इंडस्ट्रियल सेफ्टी इंस्पेक्टर और एफएसएल अधिकारी से जांच की. जांच के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है. फ़िलहाल हालात पूरी तरह कंट्रोल में है और किसी की मौत की कोई खबर नहीं है. हादसे के समय फैक्ट्री में कुछ ठेका कर्मचारी और कुछ नियमित कर्मचारी मौजूद थे. सभी को जरुरी मदद दी जा रही है और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
कोंडागांव : कोंडागांव में स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरुम में शनिवार रात 8 बजे भीषण आग लग गई. जिससे शोरुम में रखे कई ट्रैक्टर और अन्य वाहन जलकर खाक हो गए. आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
शोरुम मालिक के मुताबिक इस हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि घटना के समय शोरुम बंद था. जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
यह घटना कोंडागांव के लिए एक बड़ा झटका है. क्योंकि शोरुम क्षेत्र के प्रमुख ट्रैक्टर और वाहन विक्रेताओं में से एक था. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को सख्त करने की जरुरत पर जोर दिया है. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आग की भयावहता को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



