छिपकली वाला खाना खाने के बाद बिगड़ी 27 बच्चों की तबीयत, कई ICU में भर्ती, आश्रम अधीक्षक और मंडल संयोजक पर लगा लापरवाही का आरोप
Health of 27 children deteriorated after eating food containing lizard many admitted to ICU Ashram Superintendent and Mandal Coordinator accused of negligence
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित धनोरा में माता रुक्मणी आश्रम के करीब 27 बच्चे अचानक बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी. जिसके बाद बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 9 बच्चों की हालत नाजुक है. जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को खाना खाने के बाद एक-एक कर बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते करीब 27 बच्चों को उल्टी-दस्त के साथ बेहोशी आने लगी. आनन-फानन में आला अधिकारियों को खबर दी गई. इधर, आश्रम के अधीक्षक ने बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इस पूरे मामले में आश्रम के अधीक्षक और मंडल संयोजक पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. सभी बीमार बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले में बीजापुर CMHO डॉ. बी.आर.पुजारी ने कहा कि माता रुक्मिणी धनोरा के बच्चे हैं. जिन्हें देर रात भोजन करने के बाद उल्टी-दस्त, बुखार आने लगा. खबर मिलते ही हमारी टीम आश्रम पहुंची और 27 बच्चों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है. बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है.
मंडल संयोजक भूपति नक्का ने कहा कि मेनू के मुताबिक अण्डा, चिकन देने का था. लेकिन मेडम ने खाने में खीर और पनीर परोस दिया. मुझे एक महीना हुआ है. इस पद पर जॉइन किए हुए. मैं आश्रमों में विजिट कर रहा हूं. फूड पॉइजनिंग बीमारी की बात सामने आ रही है. लापरवाही तो हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI