छत्तीसगढ़ में पत्नी को पीट-पीटकर ले ली जान, सोते समय लाठी से किए वार, पति बोला- उसका चरित्र ठीक नहीं था, हत्या पर पछतावा नहीं
In Chhattisgarh his wife was beaten to death she was attacked with a stick while she was sleeping the husband said - her character was not good he did not regret the murder

सरगुजा : सरगुजा में एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी. युवक पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया. जिससे गुस्सए पति ने तड़के सुबह पत्नी के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक दलदलीपारा निवासी राजकुमार मांझी रात को शराब पीकर घर पहुंचा. राजकुमार और लक्ष्मी के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ. झगड़ा शांत होने के बाद लक्ष्मी बच्चों को सुलाकर सोने चली गई. सुबह करीब 4 बजे राजकुमार ने घर पर सो रही पत्नी लक्ष्मी के सिर और पीठ पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे गंभीर रुप से घायल लक्ष्मी बेहोश हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. उस वक्त घर में पति-पत्नी के अलावा तीनों बच्चे भी मौजूद थे. जो दूसरे कमरे में सो रहे थे.
सुबह उनके बच्चे अपनी मां को खोजते हुए कमरे में पहुंचे. जहां लक्ष्मी मृत पड़ी हुई थी. बच्चों ने अपने दादा-दादी को इसकी खबर दी. घटना के बाद भी आरोपी राजकुमार घर पर ही मौजूद था. घटना की सूचना पर सीतापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने आरोपी पति वंदना के दलदलीपारा निवासी राजकुमार मांझी उम्र 25 साल को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी लक्ष्मी का चरित्र ठीक नहीं था. इसलिए उसे मार डाला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर आगे की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb