गरियाबंद में अध्यक्ष पद के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 50 आवेदन, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के प्रबल दावेदार कांग्रेस नेता संजय नेताम
In Gariaband, 11 applications for the post of president and 50 applications for the post of councilor, Congress leader Sanjay Netam is the strongest contender for District Panchayat area number 7

गरियाबंद में अध्यक्ष पद के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 50 आवेदन
गरियाबंद : कांग्रेस भवन में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया आखरी चरण में पहुंच गई है. कांग्रेस भवन में अध्यक्ष और पार्षद की दावेदारी के लिए कुल 61 आवेदन मिले. जिनमें से 11 आवेदन अध्यक्ष पद के लिए और 50 आवेदन पार्षद पद के लिए आए हैं.
अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदारों में प्रतिभा पटेल, महेंद्र राजपूत, मुकेश पांडे, राजेश साहू, ऋतिक सिन्हा, गैंद लाल सिन्हा, छगन यादव, संदीप सरकार आबिद ढेबर, हरमेश चावड़ा और श्रद्धा राजपूत ने अपना नामांकन ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा है. वहीं, पार्षद पद के लिए 15 वार्डों में 50 आवेदन मिले हैं, जिसमें प्रत्येक वार्ड से 4 से 5 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है.
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आलाकमान किस उम्मीदवार पर अपनी मुहर लगाता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के प्रबल दावेदार कांग्रेस नेता संजय नेताम
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ जिले के पांचों नगरीय निकाय में 11 फरवरी को चुनाव होगा. इसी तरह पंचायत निर्वाचन अंतर्गत गरियाबंद, मैनपुर ब्लॉक में 17, छुरा में 20 और फिंगेश्वर, देवभोग में 23 फरवरी को मतदान होगा.
सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रचार प्रसार की गति को तेज कर दिया है. गरियाबंद जिले के वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांग्रेस के युवा नेता संजय नेताम क्षेत्र क्रमांक 7 के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं.
संजय नेताम गरियाबंद जिले के लोकप्रिय नेताओं में एक है जनता से सदैव नेताम को भरपूर प्यार व आशीर्वाद मिला है. पिछली बार संजय नेताम क्षेत्र क्रमांक 8 से भारी मतों से विजय होकर जिला पंचायत सदस्य बने व जिला पंचायत उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी को संभाले अभी आरक्षण होने के बाद इस बार संजय नेताम क्षेत्र क्रमांक 8 से न लड़कर क्षेत्र क्रमांक 7 की बुलंद आवाज बनेंगे.
संजय नेताम युवाओं में काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं वह सदैव सबकी मदद के लिए सामने आते हैं और गरियाबंद जिले की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुखियाओं तक पहुंचाते हैं और उनका निराकरण करवाते हैं.
संजय नेताम वर्ष 2008 से कांग्रेस पार्टी में सक्रियता से कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. अपने राजनीतिक जीवन में वे वर्ष 2010 में 125 वोट से जीतकर सरपंच बने. 2015 में 595 वोटों से जीतकर जनपद सदस्य निर्वाचित हुए तथा 2020 में 11995 वोटों से जीतकर जिला पंचायत सदस्य बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. इस दौरान उन्हें वर्ष 2018 में 29 साल की उम्र में कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का टिकट मिला था. लेकिन करीबी अंतर से वे जीत से दूर रहे. वर्तमान समय में पुरे विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता सर्वविदित है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI