जशपुर में महिला को जंगल में ले जाकर रेप, आरोपी ने होंठ और कान काटा, पुलिस ने दुष्कर्मी शिवनारायण से गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

In Jashpur, a woman was taken to the jungle and raped, the accused cut her lips and ears, the police arrested the rapist Shivnarayan and sent him behind bars

जशपुर में महिला को जंगल में ले जाकर रेप, आरोपी ने होंठ और कान काटा, पुलिस ने दुष्कर्मी शिवनारायण से गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

जशपुर : जशपुर जिले में महिला को जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी शिवनारायण सोनवानी महिला से पूर्व से ही परिचित था.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला से शिवनारायण सोनवानी का बीते एक साल लगातार उसके घर आना-जाना और जान पहचान थी. 18 जनवरी की रात शिवनारायण महिला के घर के बाहर पहुंचकर जरुरी बात कहते हुए उसे बाहर बुलाया. महिला के बाहर आने पर आरोपी ने उसे जबरन उठाकर जंगल की तरफ ले गया और महिला के मना करने के बावजूद उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने महिला को दूसरे लड़के से बात करने की बात करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए महिला का मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया. आरोपी की मारपीट से महिला के कान नाक में भी गंभीर चोटे आई. महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया और आरोपी की पतासाजी की.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर से फरार हो चुका था. और पुलिस को खबर मिली कि बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में आरोपी छुपा हुआ है. पुलिस शंकरगढ़ रवाना हुई और आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया. वहीं पुलिस ने आरोपी शिवनारायण सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड में भेज दिया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI