छत्तीसगढ़ में कॉलेज छात्र का अपहरण कर मारपीट पर सख्त एक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों को सड़क पर घुमाकर निकाला जुलूस
College student kidnapped and beaten up in Chhattisgarh, 6 accused arrested, police paraded the accused on the road

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. 6 लोगों ने मिलकर एक लड़के का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट किया. दुर्ग जिले की जामुल पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उससे मारपीट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पहले उनका जुलूस निकाला. इसके बाद उसे अदालतमें पेश कर जेल भेजा.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि जामुल थाने में विश्व बैंक कालोनी कुरुद निवासी प्रभजोत सिंह ने 21 जनवरी को अपहरण की शिकायत दर्ज कराई कि वो शाम करीब 4 बजे कॉलेज से घर जा रहा था. उसी समय पीछे से राहुल सिंह अपने दोस्तों के साथ आया और रास्ता रोककर उसकी बाइक की चाबी निकाल ली.
जब प्रभजोत ने उनका विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि वो अपने दोस्त शशांक को यहां बुलाए. जब प्रभजोत ने मना किया तो उन लोगों ने उसका अपहरण कर उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सेक्टर 7 भिलाई ले गए. वहां और रास्ते में उन्होंने उसके साथ मारपीट की.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बाद बुधवार को आरोपी राहुल सिंह, वंश कुमार प्रसाद, प्रिंस सिंह, अंतिम कुमार ठाकुर, प्रिंस पाल और लक्की भट्ट को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी भिलाई सेक्टर 7 के निवासी हैं. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI