भट्ठा दलाल जगत गुप्ता ने कट्टा दिखाकर पत्रकार दिलीप शर्मा को दी जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत दर्ज

Kiln broker Jagat Gupta showed a knife and threatened to kill journalist Dilip Sharma complaint lodged in the police station

भट्ठा दलाल जगत गुप्ता ने कट्टा दिखाकर पत्रकार दिलीप शर्मा को दी जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत दर्ज

महासमुंद : कोमाखान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां महासमुंद जिले में हो रहे अवैध मजदूर पलायन को लेकर समाचार बनाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा को भट्ठा दलाल जगत गुप्ता के द्वारा कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही दिलीप शर्मा के के परिवार वालों को भी फोन कर धमकाया जा रहा है. जिस पर कोमाखानथाने में शिकायत दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई.
बता दे इन दिनों महासमुंद जिले में मजदूर दलालों द्वारा बेखौफ होकर मजदूरों का अवैध पलायन कराया जा रहा है. जिसकी शिकायत बार-बार होने के बाद भी प्रशासनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है.
जिससे व्यथित होकर बागबाहरा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा के द्वारा आलू भांठा खाकर मजदूरों का पलायन शीर्षक पर समाचार बनाकर डिजिटल मीडिया के प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था. जिससे नाराज होकर आरोप है कि जिले के सबसे बड़े भट्ठा दलाल जगत गुप्ता के द्वारा अपने लठैतों के साथ समाचार संकलन में निकले पत्रकार शर्मा को घेर कर हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. साथी परिवार वालों को भी देख लेने की बात कहते हुए कट्टा दिखाते हुए शर्मा को धमकाया गया, जिसकी शिकायत कोमाखान खाने में दर्ज कराई गई है,
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI