संयुक्त किसान मोर्चा ने किया दिल्ली कूच का ऐलान, नोएडा बॉर्डर छावनी में तब्दील, किसानों ने दी अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी

United Kisan Morcha announces march to Delhi turns Noida border into cantonment farmers warn of indefinite strike

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया दिल्ली कूच का ऐलान, नोएडा बॉर्डर छावनी में तब्दील, किसानों ने दी अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी

नई दिल्ली : किसान आज फिर दिल्ली आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश से हजारों की तादाद में किसानों के दिल्ली की तरफ कूच करने के मद्देनजर नोएडा की सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और चौकसी चाकचौबंद कर दी गई है.
किसानों के जत्थों को रोकने के लिए नोएडा में ही 4000 से ज्यादा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर सभी वाहनों की गहन जांच करने के बाद ही आगे बढ़ने दे रही है. इस वजह से नोएडा से दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है. किसानों ने खबरदार किया है कि अगर उन्हें दिल्ली जाने से रोका गया तो वे बॉर्डर पर दिन-रात डेरा डालकर बे मुद्दत धरना शुरु कर देंगे.
दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ रविवार को यमुना प्राधिकरण के सभागार में हुई बातचीत नाकाम रही. किसानों की मांगों पर अधिकारियों ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया. उनका कहना है कि इस मुद्दे पर शासन स्तर पर फैसला लिया जाना है. बातचीत नाकाम होने पर किसान नेताओं ने दिल्ली कूच का मंसूबा बरकरार रखा.
किसान नेताओं को मनाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, यमुना प्राधिकरण की कार्यवाहक सीईओ श्रुति समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लंबी वार्ता की. दो घंटे से ज्यादा समय तक चली इस वार्ता में अधिकारियों ने कहा कि हाई पावर कमेटी ने किसानों के पक्ष में जो सिफारिशें की है. उन्हें कमेटी बनाकर जल्द लागू किया जाएगा. साथ ही अन्य मुद्दों पर शासन स्तर पर फिर वार्ता की जाएगी. साथ ही कहा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की जाएगी. अधिकारियों ने किसानों से आंदोलन खत्म करने को कहा. इस पर संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी राजी नहीं हुए.
किसान नेताओं ने कहा कि जब तक 10% विकसित भूमि और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ नहीं दिए जाते. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने के लिए कमर कस ली है. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े 10 किसान संगठन एकजुट हो गए हैं. किसान नेता सुखवीर खलीफा और डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता तभी होगी. जब मुख्य सचिव किसानों की मुख्य मांगों को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट सौंपेंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े 10 से ज्यादा संगठनों के कार्यकर्ता रविवार को महामाया फ्लाईओवर पर इकठ्ठा होंगे. वे 12 बजे दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. अगर पुलिस प्रशासन उन्हें रोकता है तो दिल्ली बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन दिन-रात धरना जारी रखने की योजना है. दिल्ली कूच कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, आगरा और अलीगढ़ से 20 से 25 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI