रायपुर में हाईवा रोककर ड्राइवर से लूटपाट, पुलिस ने अभनपुर के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगद व मोबाईल किया बरामद

Robbery from driver after stopping highway in Raipur police arrested four accused from Abhanpur recovered cash and mobile

रायपुर में हाईवा रोककर ड्राइवर से लूटपाट, पुलिस ने अभनपुर के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगद व मोबाईल किया बरामद

अभनपुर : रायपुर जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. अभनपुर के सारखी रोड स्थित श्री कृष्णा अस्पताल के पास लूटपाट की घटना सामने आई है. 4 आरोपियों ने रेत लेकर जा रहे हाईवा को रोककर उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की. फिर ट्रक के केबिन में चढ़कर वहां रखे 13 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सारखी के पास ही खोरपा में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला था.
लूटपाट के मामले में पुलिस ने आरोपी राजा पिता स्व सुरेश निर्मलकर, अजीत कुमार उर्फ पतालू पिता दूजराम सिन्हा, लिकेश पिता स्व परसराम यादव और वेदप्रकाश पिता जेठू राम साहू को गिरफ्तार किया है. सभी अभनपुर के वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से लूटी गई नगद रकम 13 हजार रुपए और दोनों मोबाइल बरामद कर सभी को अदालत में पेश किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI