दामाद ने ससुराल में मचाया उत्पात, सास, पत्नी-बच्चों को निकाला, फिर जला दिया घर, लाखों का सामान जलकर खाक, परिजनों के उड़ गए होश, घर जमाई गिरफ्तार

Son-in-law created ruckus in in-laws' house, drove out mother-in-law, wife and children, then burnt the house, goods worth lakhs were burnt to ashes, family members were shocked, son-in-law arrested.

दामाद ने ससुराल में मचाया उत्पात, सास, पत्नी-बच्चों को निकाला, फिर जला दिया घर, लाखों का सामान जलकर खाक, परिजनों के उड़ गए होश, घर जमाई गिरफ्तार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दामाद ने अपनी सास के घर को आग के हवाले कर दिया। ग्राम जतरा निवासी फूलबाई उम्र 55 साल के घर में रखा करीब 1 लाख का सामान जलकर राख हो गया. घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा शादी के बाद घर जमाई बनकर रहता था. सोमवार को घर में विवाद के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। आग से घर में रखे अलमारी, धान समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
ग्राम जतरा की रहने वाली फूलबाई धोबा की बेटी की शादी ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा के साथ हुई थी. शादी को करीब 10 साल हो गए और उसके चार बच्चे हैं. फूलबाई के पति की मौत के बाद लीलाधर को उसकी सास घर जमाई बनाकर रखी थी. ताकि उसकी बेटी और दामाद उसका देखभाल कर सके.
शुरु में तो सब ठीक था. लेकिन बाद में लीलाधर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता था. सोमवार को किसी बात पर लीलाधर फिर से झगड़ा करने लगा और घर में आग लगा देने की धमकी देकर अपनी सास, पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया.
सोमवार को लीलाधर ने घर वालों को बाहर निकाल दिया. रात में करीब 11 बजे नशे की हालत में घर को आग के हवाले कर दिया. आग की लपटें जब तेज होने लगी. तो आसपास के ग्रामीणों की भीड़ वहां इक्ट्ठा हो गई. लोगों ने किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया.
बताया जा रहा है कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. आग से काफी नुकसान हुआ है. बुधवार को फूलबाई धोबा ने लैलूंगा थाना पहुंचकर दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI