स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस, प्रबंधन पर लगे लापरवाही के आरोप
Suspicious death of 12th class student in the school girls hostel police engaged in investigation allegations of negligence on the management
रायगढ़ : रायगढ़ शहर से कुछ ही दूरी में सारंगढ़ रोड पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में बारहवीं की एक छात्रा संदिग्ध हालत में मृत पाई गई. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक़ छात्रा की मौत नहाते वक़्त हार्टअटैक से होने की संभावना जताई गई है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पटेलपाली गांव के होस्टल में छात्रा पिछले दो दिनों से सर्दी और बुखार से जूझ रही थी. सोमवार सुबह वह नहाने के लिए बाथरुम गई. लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकली.
अन्य छात्राओं ने जब देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है तो प्रबंधन को खबर दी. दरवाजा खोलने पर छात्रा बाथरुम में बेहोश पड़ी मिली. आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने उसे शहर के अपेक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाने रेफर किया. अपेक्स अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक़ छात्रा को सोमवार की सुबह कार में अस्पताल लाया गया था. मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने बिना कोई ठोस कारण बताए अचानक स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी. सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई.
घटना की जानकारी होने के बाद NSUI के छात्र स्कूल पहुंचे और प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे. NSUI कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्कूल प्रबंधन के मामले को दबाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी काफी देर के बाद पुलिस को दी गई. कार्यकर्ताओं ने जूट मिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
पूरे मामले में प्रबंधन का कहना है कि हॉस्टल से खबर मिलने के बाद फौरन छात्रा को अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को खबर दी गई है प्रबंधन जांच में मदद कर रहा है.
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने कहा कि छात्रा की तबियत खराब होनें पर उसे उसके परिजन की मौजूदगी में एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था. जहां छात्रा की मौत हो जाने के बाद परिजन उसे गृह ग्राम कोता ले गए हैं. परिजनों के द्वारा थाने में इस मामले की खबर नही दी गई थी. लेकिन इस मामले की जानकारी लगते ही मृतका के परिजनों से संपर्क कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है.
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने यह भी कहा कि मृतका नाम श्रेया गबेल पिता संजय गबेल 17 साल निवासी मालखरौदा थाना के ग्राम कोता की रहने वाली थी और वैदिक स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ती थी और हास्टल में रहती थी. छात्रा के शव को परिजन मालखरौदा ले गए हैं. यहां से एक टीम मौके के लिये रवाना हो गई है. उसकी मौजूदगी में पीएम होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI