बच्चे ने उठा दिया हाइड्रोलिक लीवर तो महिलाएं चीखीं; उन्हें देखने के कारण ड्राइवर ने खोया कंट्रोल, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, 25 घायल
Women screamed as a child lifted a hydraulic lever; the driver lost control as they watched, killing three and injuring 25 as a tractor-trolley overturned.
इंदौर : इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. चंद्रावतीगंज के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरु किया और खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं.
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शाम करीब 6 बजकर 25 मिनट पर रतन खेड़ी और बीबी खेड़ी के बीच हुआ. ट्रैक्टर-ट्रॉली में खेतों में काम कर लौट रहे मजदूर सवार थे. चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के रतन खेड़ी गांव के पास खेतों में काम खत्म करने के बाद मजदूर अपने गांव बीबी खेड़ी और हरिया खेड़ी लौट रहे थे. रास्ते में मोड़ आने पर किसी बच्चे ने हाइड्रोलिक का लिवर दबा दिया. इसे देख ट्राली में बैठी महिलाएं चिल्लाने लगी. महिलाओं की आवाज सुनकर ड्राइवर भी पीछे की तरफ देखने लगा. इसी दौरान उसका नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में 25 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. जिनमें से तीन की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान जानी बाई (40 वर्ष), कमला बाई (50 वर्ष) और एक नाबालिग लड़की के रूप में हुई है। जानी बाई और कमला बाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नाबालिग ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. घायलों को फौरन सांवेर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायलों को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल रेफर किया गया.
कलेक्टर शिवम वर्मा ने हादसे की जानकारी मिलते ही एमवाय और अरबिंदो अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा. सीएमएचओ डॉ. माधव हासानी ने बताया कि सभी मेडिकल टीमें मौके पर भेज दी गई हैं. वहीं एएसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रॉली के पलटने की वजह सड़क पर अचानक आए मोड़ को माना जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



