विकलांग ऑटो चालक के सीने में कूद- कूदकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपी समेत आयुष बागड़े को किया गिरफ्तार
A handicapped auto driver was brutally killed by jumping on his chest, police arrested Ayush Bagde along with three minor accused

दुर्ग/भिलाई : भिलाई में IIT के पास स्थित तालाब में एक विकलांग ऑटो चालक की लाश मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की डूबने से नहीं बल्कि हत्या कर तालाब में फेंका गया था. स्मृतिनगर चौकी थाना सुपेला द्वारा हत्या के मामले में तीन नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मृतक विकलांग युवक शराब के नशे में था और एक अंजान युवक के साथ मारपीट कर दिया. मार खाने वाले युवक के साथ कुछ नाबालिग भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर विकलांग ऑटो चालक की पिटाई कर दी. जिससे वह अधमरा हो गया. इसके बाद सभी आरोपियों ने विकलांग युवक के सीने में कू- कूदकर उसे मौत के घाट उतार दिया और पानी में फेंक दिया.
प्रार्थी राजेन्द्र दास पिता स्व कैजुदास उम्र 46 साल पता कुटेला भाता मुरुम खदान के पास जेवरा सिरसा थाना पलगांव जिला दुर्ग की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया था. प्रार्थी गेंदराम चतुर्वेदी पता वैकटेश टाकिज के पीछे संजय नगर सुपेला ने अपने साडु भाई लाला दास चतुवेर्दी पता कुर्मीभवन के पीछे कोसा नगर सुपेला का गुम इंसान दर्ज करवाया था.
लाला दास चतुर्वेदी 16 जनवरी 2025 के शाम 7 बजे से 17 जनवरी 2025 की सुबह तक घर नहीं लौटा. पतासाजी के दौरान खबर मिली एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 40-45 साल जो कुठेला भाठा आई आई टी गेट न. 2 मुरुम खदान पानी में मृत हालत में मिला है. चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में मर्ग क. 05/25 धारा 194 बीएनएसएस की खबर पर अज्ञात मृतक की पहचान कार्यवाही के दौरान थाना सुपेला के गुम इंसान लालदास चतुर्वेदी के परीजनो से शव का पहचान कराया गया. मृतक लालदास चतुर्वेदी होना पाया गया. शव पहचान पंचनामा तैयार किया गया. और मृतक लालदास चतुर्वेदी का चंदुलाल चुद्राकर मेडिकल कालेज कचांदुर दुर्ग से शव का पीएम कराया गया.
डाॅक्टर द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में होमोसाइडल इन नेचर लेख किया गया. जिसके पुछताछ में मृतक लालदास चतुर्वेदी से 16 जनवरी 2025 को उसे उसके परिचित योगेश्वर गोलू देशलहरे द्वारा बताया कि शाम को 7-8 बजे कुछ व्यक्ति लालदास से कुर्मी भवन सुपेला के पास मारपीट करना देखा था. जो घटनास्थल कुर्मी भवन कोसानगर सुपेला का होने से मर्ग कि डायरी लाकर पेश करने पर सुपेला में अपराध क. 83/25 धारा 103(1), बीएनएस का कायम कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश शुरु की गई.
मुखबीर से खबर मिली कि संदेही आयुश बागड़े और उसके साथी सुपेला बोगदा पुलिया के आसपास देखे गए हैं. खबर पर हमराह स्टाफ गवाह के साथ बोगदा पुलिया जाकर सेदेही आयुश बागड़े को अन्य साथी के साथ घेराबंदी कर पकडा गया. आरोपी आयुष बागड़े पिता अशोक बांगड़े उम्र 25 साल पता कोसा नगर दीक्षित कालोनी वार्ड 5 भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग और तीन नाबालिग बालक को अपराध घटित कराना पाये जाने से 21 जनवरी 2025 को (एम) बीएनएस कायम किया गया.
अपराधियों की धरपकड़, फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देशन पर 21 जनवरी 2025 को कत्ल की वारदात को अंजाम देकर फरार अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी आयुष बागड़े और तीन नाबालिग बालक को घटना के 2 दिनो के भीतर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.
आरोपी आयुष बागड़े पहले भी जेल में रह चुका है. आरोपी अपराधिक पृष्ठ भूमि के है. जिन पर सुपेला पुलिस लगातार नजर रखे हुए थी. आरोपी आयुष बागड़े और तीन नाबालिग बालक को 21 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, उनि दीपक सिंह चौहान, प्रआर. अमर सिंह उपेन्द्र सिंह, आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश राजपुत, कुलदीप शुक्ला एसीसीयु की टीम सउनि पूर्णबहादूर आर. पन्ने लाल, आर. जुगनु सिंह, शिव मिश्रा, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपी
1. आयुष बागडे पिता अशोक बांगडे उम्र 25 साल पता कोसा नगर दीक्षित कालोनी वार्ड 5 भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग
2. तीन नाबालिग बालक
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI