भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने की खुदकुशी, आत्महत्या करने से पहले पत्नी को वीडियो कॉल कर दी जानकारी, पुलिस कर रही मामले की जांच
Bhilai Steel Plant employee commits suicide, before committing suicide he informed his wife through video call, police is investigating the matter

दुर्ग/भिलाई : भट्टी थाना क्षेत्र के एक बीएसपी कर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिस समय ये घटना हुई उस समय वह घर में अकेला था. पत्नी शहर से बाहर थी.
पत्नी को वीडियोकॉल में मरने की जानकारी दी. फिर खुदकुशी की.
भट्टी थाना प्रभारी पुरषोत्तम साहू ने बताया कि सेक्टर -1 क्रॉस स्ट्रीट 1 क्वॉर्टर नंबर 41सी निवासी राजेश सोनकर उम्र 53 साल ने खुदकुशी कर ली. इस घटना को अंजाम देने से पहले राजेश ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और खुदकुशी करने की जानकारी दी.
वीडियो कॉल में पति के मरने की जानकारी देने के बाद राजेश सोनकर की पत्नी डर गई. इस आत्मघाती कदम को रोकने के लिए उसने बिलासपुर निवासी अपने भतीजे को इसके बारे में बताया. भतीजे ने सुपेला भिलाई में रहने वाले अपने भांजे अखिलेश को इसके घटना के बारे में जानकारी दी और राजेश सोनकर के घर जाने को कहा. अखिलेश राजेश सोनकर के घर पहुंचा. लेकिन तब तक राजेश सोनकर फांसी लगा चुका था. जिस समय वह पहुंचा, तब घर में घरेलू काम करने वाली महिला अपना काम कर जा चुकी थी. नाश्ता बनाकर उसने राजेश सोनकर को दिया था. जिसकी प्लेट टेबल पर रखी हुई थी.
भट्टी थाना प्रभारी पुरषोत्तम साहू ने बताया कि खुदकुशी की वजह साफ़ नहीं हो सकी है. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. पारिवारिक विवाद की संभावना व्यक्त की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI